ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में भूमाफिया, रोकने पर तहसीलदार के साथ की बदसलूकी - तहसीलदार के साथ बदसलूकी

नए जिले की घोषणा के बाद भू-माफिया के भी हौसले बुलंद हो गए हैं. जहां भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से राजस्व भूमि में लगे दर्जनभर पेड़ों की ही कटाई कर डाली. वहीं जब इसकी सूचना तहसीलदार सुनील अग्रवाल को मिली. तो वे राजस्व अमले के साथ तौली गांव पहुंचे. जहां रशुखदार भूमाफिया के लोगों ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी की.

भूमाफिया के हौसले बुलंद
भूमाफिया के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:52 PM IST

बिलासपुर: नए जिले की घोषणा के बाद भूमाफिया की नजर जिले में खाली पड़े जमीनों पर टिकी हुई है. भूमाफिया जमीन की आड़ में आस-पास राजस्व भूमि और गरीब आदिवासियों की भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गौरेला ब्लॉक के तौली गांव में सामने आया है. जहां रसूखदारों ने प्रशासन से अनुमति लिए बेगैर दर्जनों हरे-भरे पेड़ काट दिए. प्रशासन को मामले की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे जहां पर भूमाफिया के लोगों ने राजस्व अधिकारी से बदसलूकी की. वहीं अब मामले में उच्चाधिकारी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

तहसीलदार के साथ बदसलूकी

भूमाफिया के लोगों ने की तहसीलदार के साथ बदसलूकी

मामला पेंड्रारोड अनुविभाग का है जहां राजस्व विभाग की जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ को भूमाफिया ने काट डाला. जिसकी सूचना राजस्व विभाग को मिली. जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां उनसे बदसलूकी की गई. इसी का फायदा उठा कर मौके पर पेड़ों की कटाई में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भाग निकले

कड़ी कार्रवाई करने की बात

मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और आला अधिकारी इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं

पढ़े: कौन होगा 'दंडकारण्य' में नक्सलियों का नया नेता, तलाश और इन नामों पर चर्चा जारी!

बता दें कि जहां एक ओर प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किया जाता है. तो वहीं जागरूकता अभियान चलाकर पेड़ और जंगलों को बचाने के दावे किए जाते हैं. लेकिन सैंकड़ों फलदार वृक्ष कट गए और हमेशा की तरह प्रशासन के अलर्ट होते तक सब तबाह हो गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि आश्वासन के बाद आरोपियों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.

बिलासपुर: नए जिले की घोषणा के बाद भूमाफिया की नजर जिले में खाली पड़े जमीनों पर टिकी हुई है. भूमाफिया जमीन की आड़ में आस-पास राजस्व भूमि और गरीब आदिवासियों की भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गौरेला ब्लॉक के तौली गांव में सामने आया है. जहां रसूखदारों ने प्रशासन से अनुमति लिए बेगैर दर्जनों हरे-भरे पेड़ काट दिए. प्रशासन को मामले की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे जहां पर भूमाफिया के लोगों ने राजस्व अधिकारी से बदसलूकी की. वहीं अब मामले में उच्चाधिकारी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

तहसीलदार के साथ बदसलूकी

भूमाफिया के लोगों ने की तहसीलदार के साथ बदसलूकी

मामला पेंड्रारोड अनुविभाग का है जहां राजस्व विभाग की जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ को भूमाफिया ने काट डाला. जिसकी सूचना राजस्व विभाग को मिली. जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां उनसे बदसलूकी की गई. इसी का फायदा उठा कर मौके पर पेड़ों की कटाई में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भाग निकले

कड़ी कार्रवाई करने की बात

मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और आला अधिकारी इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं

पढ़े: कौन होगा 'दंडकारण्य' में नक्सलियों का नया नेता, तलाश और इन नामों पर चर्चा जारी!

बता दें कि जहां एक ओर प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किया जाता है. तो वहीं जागरूकता अभियान चलाकर पेड़ और जंगलों को बचाने के दावे किए जाते हैं. लेकिन सैंकड़ों फलदार वृक्ष कट गए और हमेशा की तरह प्रशासन के अलर्ट होते तक सब तबाह हो गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि आश्वासन के बाद आरोपियों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.

Intro:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013


पेंड्रा बिलासपुर नए जिले की घोषणा के बाद भूमाफियाओं के द्वारा जिले खाली पड़े जमीनों पर नजर पड़ गई है और ये लोग लगानी जमीन की आड़ में आसपास राजस्व भूमि और गरीब तबके के आदिवासी तबके के लोगो की भूमि पर भी कब्जा कर रहे है ऐसा ही मामला गौरेला ब्लाक के तौली गांव में सामने आया है जहां रशुखदार लोगो ने भूमि में बिना प्रशासन से स्वीकृति लिए बेगैर ही दर्जनों हरे भरे पेड़ काट डाले प्रशासन को मामले की जानकारी हुई तो वो मौके पर पहुचे जहा पर राजस्व अधिकारी से भी रशुखदारो ने बदसलूकी करने से नही चुके अब मामले में उच्चाधिकारी जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे है।।।
Body:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013

मामला पेंड्रारोड अनुविभाग का है जहां जिले की घोषणा होने के बाद प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है तो इस क्षेत्र में भूमाफियाओं की नजर भी पड़ी हुई है और ये लोग लगानी भूमि की आड़ में आदिवासियों की भूमि और शासकीय भूमि पर भी कब्जा कर रहे है और कब्जा करने के लिए ये लोग हरे भरे पेड़ो को भी काट रहे है ऐसा ही दर्जनों पेड़ काटे जाने की जानकारी मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल को लगी और वे राजस्व अमले के साथ तौली गांव पहुच गए पर उनके ही रशुखदार भूमाफियाओं द्वारा तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने लगा और इसी का फायदा उठा कर मौके पर पेड़ो की कटाई में लगे जेसीबी और ट्रेक्टर चालक अपने वाहन लेकर भाग खड़े हो गए।

तो मरवाही तहसीलदार जब मौके का निरीक्षण किये तो उन्हें भी पता चला कि जो मौका स्थल है वो मरवाही तहसील में नही आता बल्कि वो गौरेला तहसील के क्षेत्र है जिसके बाद घटना की जानकारी मरवाही तहसीलदार के द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई और संबधित अधिकारी मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू कर दिए है तो अब मामले के सामने आने के बाद उच्चाधिकारी मामले में जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।Conclusion:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013

बहरहाल जहा एक ओर प्रतिवर्ष वृक्षारोपड़ के लिए लाखो करोड़ो रुपये जनजागरण और रोपण में खर्च किया जाता है और जागरूकता अभियान चलाकर पेड़ और जंगल बचाने के दावे किए जाते है पर सैंकड़ो फलदार वृक्ष कट गए और हमेशा की तरह प्रशासन के जागते तक सब तबाह हो गया अब देखने वाली बात होगी कि अस्वासन के बाद दोषियों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है कि सिर्फ जांच की बात कहते हुए अधिकारी मामले से इतिश्री कर लेगा।।।


बाइट 1 सुनील अग्रवाल तहसीलदार मरवाही

बाइट 2 बी सी साहू अपर कलेक्टर पेंड्रारोड
Last Updated : Jan 3, 2020, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.