बिलासपुर: कंप्लीट लॉकडाउन के बीच बुधवारी बाजार के एक हिस्से में एक बार फिर से आग लगने की घटना हुई है. बुधवारी बाजार के गेट नंबर दो के पीछे शिव खाद भंडार में भीषण आगजनी की घटना घटी है. आज शनिवार तड़के 4:00 बजे के आसपास यहां आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
दुकान संचालक सत्य प्रकाश मौर्य रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे भागे-भागे दुकान पहुंचे, लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी.
40 से 45 लाख का माल खाक
सूचना पाकर तोरवा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी. तंग गलियों वाले बुधवारी बाजार में हमेशा से फायर ब्रिगेड के लिए आग बुझाना चुनौती रही है. इस बार भी काफी दिक्कतों के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुकी थी.शिव खाद भंडार के संचालक सत्य प्रकाश मौर्य के अनुसार उन्हें 40 से 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें: राजनांदगांव: नक्सलियों ने पांच मशीन और दो वाहनों को किया आग के हवाले
चार दिन पहले भी यहीं मौजूद कुछ सब्जी विक्रेताओं की दुकानें भी जल गई थी. हर साल इस क्षेत्र में आगजनी की घटना होती ही रहती है. लेकिन अब तक आगजनी की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं किया है. फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पायेगा.