बिलासपुर: गांधी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग पर तीखी आलोचना की है. कुमार प्रशांत ने कहा कि 'सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना भारत रत्न का अवमूल्यन किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी देश में अपने तय एजेंडे के तहत काम कर रही है और सभी संस्थानों को खत्म करने में लगी है.
कुमार प्रशांत आज बिलासपुर के गनियारी गांव में 'गांधी और भारत विभाजन' विषय पर आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने पहुंचे थे. कुमार ने कहा कि 'सावरकर को भारत रत्न देने के फैसले पर देश के लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे, यह कहना मुश्किल है, लेकिन आज देश में उल्दी हवा चल रही है, जिसे सही दिशा देना जरूरी है.'
व्याख्यान श्रृंखला के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा कि 'गांधी जी को इस देश ने उस कदर नहीं अपनाया जितना उन्हें अपनाया जाना था, लेकिन गांधी की प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं हो सकती है.'