बिलासपुर: कोटा में अवैध शराब ले जाते दो युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के जैतहरी से रायपुर एक कार में युवक बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे हैं. तब चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया.
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 21 पेटी अवैध शराब मिली जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस बेलगहना चौकी ले आई. जहां पर उनसे पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सोमवार को न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है.
अधिकारियों को दी गई जानकारी
बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि भिलाई निवासी कोमेश्वर प्रसाद सोनवानी और वेदांत चौरसिया 21 पेटी शराब को कार में लोड कर मध्यप्रदेश के जैतहरी से रायपुर जा रहे थे. शाम को बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी.
बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद
21 पेटी शराब जब्त
अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बेलगहना पुलिस ने घेराबंदी कर कार को आमामुड़ा के पास रोक लिया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 21 पेटी शराब मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 36 हजार 500 रुपए बताई जा रही है.
बढ़ रहा शराब के अवैध परिवहन का मामला
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से शराब परिवहन के कई मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से एमपी से अवैध शराब परिवहन के अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं.