बिलासपुर: जिले में धारा 144 लागू होने और कोरोना आपदा के बीच भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध जारी है. बिलासपुर के नेहरू चौक के पास संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने नए कृषि कानूनों का होलिका दहन किया. विरोध के दौरान सीमित संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे
होली पर बना दुर्लभ संयोग, राशि के हिसाब से ऐसे खेलें होली
तीनों कृषि कानूनों के विरोध का कारण
पहले कानून में आंदोलनकारियों का मुख्य विरोध न्यूनतम समर्थन मूल्य और प्राइवेट मंडियों को प्रोत्साहन देने को लेकर है. नए कानून के विरोधी कह रहे हैं कि इस लॉ में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी स्वरूप से वंचित रखा गया है. जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा.दूसरे कानून में कॉन्ट्रैक्ट खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई है. जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इस कानून के माध्यम से किसानों को उनके जमीन हड़पे जाने का डर लग रहा है.
वहीं तीसरे कानून का विरोध जमाखोरी के बढ़ावे की आशंका के साथ किया जा रहा है. तीसरे कानून के विरोधियों का कहने है कि इससे रोजमर्रा की चीजों पर मूल्य नियंत्रण प्रभावित होगा. जमाखोरी बढ़ेगी और पूंजीपतियों को बढ़ावा मिलेगा.