बिलासपुर: शहर में गोवर्धन यादव उर्फ केजऊ यादव की 6 फरवरी को अमेरी में संदिग्ध मौत हुई थी, इस मामले में परिजनों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में परिजनों की मांग पर बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने जांच टीम बनाई थी. जिसके रिपोर्ट के आधार पर कार सवार स्वप्निल गुप्ता, सौरभ शिंदे, सुयश केडिया और शोभा मधुकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस की जांच पूरी, यादव समाज कर रहा प्रदर्शन: इधर जिस पर आरोप लगा है, उनका कहना है कि घटना वाली रात मृतक केजऊ शराब के नशे में धुत था और गाड़ी नहीं चला पा रहा था. इसलिए उन्होंने उसे रुकने के लिए कहा. गाड़ी रुकते ही वह उतरकर भागने लगा. इसी दौरान वह नाली में गिरकर चोटिल हुआ और उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच के अनुसार, कार के भीतर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस अपनी जांच पूरी कर चुकी है. लेकिन इस मुद्दे पर यादव समाज प्रदर्शन करता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Road accident in bilaspur: तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आया युवक, 500 मीटर तक घसीटता रहा
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: बिलासपुर यादव समाज ने इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को कलेक्टर में ज्ञापन सौंपा. इस मामले में निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी हो उन आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कराने की मांग है. साथ ही मृतक की पत्नी मीनाक्षी यादव को शासकीय सेवा देने की मांग भी यादव समाज ने की है.
यादव समाज ने उग्र आंदोलन करने दी चेतावनी: यादव समाज ने चेतावनी भी दी कि, अगर 14 अप्रैल से पहले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. तो फिर यादव समाज उग्र आंदोलन करेगा. बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट और आईजी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया है.