ETV Bharat / state

कंवर समाज के लोगों ने अजीत जोगी को किया समाज से बहिष्कृत - हाई पॉवर कमेटी ने अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुए फैसले का स्वागत किया

बिलासपुर के पेंड्रा में हाई पॉवर कमेटी ने अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुए फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही समाज के लोगों ने बैठक कर अजीत जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत कर दिया है.

छानबीन कमेटी के फैसले के बाद कंवर समाज के लोगों ने की सामाजिक बैठक
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 12:01 AM IST

बिलासपुर: मरवाही के कंवर समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी को समाज से बहिष्कृत कर दिया है. हाई पावर कमेटी के फैसले को देखते हुए समाज के लोगों ने यह फैसला लिया है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत

अजीत जोगी के जाति मामले में छानबीन कमेटी के फैसले के बाद कंवर समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक की, जिसमें में समाज के लोगों ने कमेटी के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही जोगी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आदिवासी बताकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत
पेंड्रा जमीदारी की बैठक में अध्यक्ष धीरपील सिंह ने कहा कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत करते हैं. बैठक में फैसला लिया है कि जो भी कंवर समाज के लोग किसी भी सामाजिक कार्य में अजीत जोगी को बुलायेगा, उसे समाज समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. साथ ही उस व्यक्ति को सामाजिक दंड भी दिया जाएगा.

बिलासपुर: मरवाही के कंवर समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी को समाज से बहिष्कृत कर दिया है. हाई पावर कमेटी के फैसले को देखते हुए समाज के लोगों ने यह फैसला लिया है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत

अजीत जोगी के जाति मामले में छानबीन कमेटी के फैसले के बाद कंवर समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक की, जिसमें में समाज के लोगों ने कमेटी के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही जोगी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आदिवासी बताकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत
पेंड्रा जमीदारी की बैठक में अध्यक्ष धीरपील सिंह ने कहा कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत करते हैं. बैठक में फैसला लिया है कि जो भी कंवर समाज के लोग किसी भी सामाजिक कार्य में अजीत जोगी को बुलायेगा, उसे समाज समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. साथ ही उस व्यक्ति को सामाजिक दंड भी दिया जाएगा.

Intro:cg_bls_01_meeting_avb_CGC10013

बिलासपुर कंवर समाज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत को समाज से बहिष्कृत कर दिया है. कंवर समाज ने अजीत जोगी को सामाजिक कार्य में बुलाने पर अर्थदंड लगाने का फैसला लिया है. वहीं समाज ने कहा कि हाईपावर कमेटी के निर्णय को देखते हुए यह फैसला लिया गया.


Body:cg_bls_01_meeting_avb_CGC10013


दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति को लेकर हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कंवर समाज पेंड्रा ने सामाजिक बैठक कर फ़र्ज़ी आदिवासी बताकर समाज से निष्कासित किया है दरअसल हाई पॉवर कमेटी ने अपने रिपोर्ट में अजित जोगी को आदिवासी नही मना और जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश दिए । जिसके बाद अजित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंवर समाज आदिवासी होने का दावा किया था जिसके बाद आज बेलपत गांव में कंवर समाज के सम्मानित लोगों ने कंंवर समाज अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर के अध्यक्षता में बैठक की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को फ़र्ज़ी आदिवासी बता समाज से निष्काषित किया है
दरअसल, कंवर समाज पेंड्रा जमीदारी की एक बैठक ग्राम लपत के मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जोगीसार कंवर समाज के अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर ने की. बैठक के बाद धीरपाल ने कहा कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी को हाईपावर कमेटी ने आदिवासी नहीं माना है.
उच्च न्यायालय में भी यहीं फैसला लिया गया. जब न्यायालय एवं हाईपावर कमेटी ने कंवर जाति स्वीकार नहीं किया है, तो हमारे पेंड्रा जमीदारी के इकाई जोगीसार क्षेत्र के अंतर्गत बेलपत, डुगरा, उमरखोही, करगी, घटौली तथा जोगीसार के समस्त कंवर समाज आज उपस्थित वरिष्ठ जन अजीत जोगी को कंवर समाज से हम सब लोग बहिष्कृत करते हैं.


Conclusion:cg_bls_01_meeting_avb_CGC10013


आज के बाद जो भी सामाजिक व्यक्ति (कंवर समाज) अजीत जोगी को भाई या परिवार मानकर बुलाता है और कंवर समाज के सामाजिक कार्यों में शामिल करता है- जैसे कि नवाखाई, नर नहावन या शादी विवाह में बुलाता है, उसे समाज से ( कंवर समाज से) बहिष्कृत किया जाएगा. और समाज के जो भी सामाजिक दंड होगा वह दंड समाज के समिति में जमा कराया जाएगा. यह फैसला सर्व सम्मति से लिया गया.

बाईट 1 धनसिंह कवर उपाध्यक्ष कवर समाज
बाईट 2 धीरपाल सिंह अध्यक्ष जोगीसार क्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.