बिलासपुर: केंद्रीय बजट 2022-23 के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन (South East Central Railway Bilaspur Zone) को भारी भरकम बजट मिला है. रेल मंत्रालय ने 8 हजार 63 करोड़ रुपए के बजट की बिलासपुर रेलवे जोन के लिए मंजूरी दी है. बजट में नई लाइन, कनेक्टिविटी और जोन के सभी मंडलों में यात्री सुविधाओं में विस्तार की जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर कई कार्य किये जाएंगे. इससे रेल सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर रेलवे का कबाड़ से जुगाड़ वाला ऑफिस, 6 सीटर दफ्तर में मिलता ट्रेन-सा मजा, देखिये कैसे
बिलासपुर रेलवे जोन को मिला जंबो पैकेज
बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं. एक बार फिर बिलासपुर जोन में कई विकास कार्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बढ़ा हुआ बजट मिला है. इससे नई लाइन और दोहरी लाइन के लिए निर्माण में मजबूती मिलेगी. बिलासपुर जोन में मध्य प्रदेश के कटनी से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र नागपुर के एक स्टेशन पहले इतवारी तक है. यहां लगातार रेलवे विकास कार्यों के साथ ही दोहरी और लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है. इस बार केंद्रीय बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए बहुत बड़ा बजट स्वीकृत किया गया है.
इस बजट से ये होंगे काम
केंद्र सरकार ने बिलासपुर जोन के लिए करीब 8 हजार 63 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट में सबसे ज्यादा नई लाइन, दोहरीकरण, रोड संरक्षा कार्य, ट्रैक नवीनीकरण और विद्युत संबंधी कार्यों के लिए अधिक बजट दिया गया है. इसके अलावा कई कार्य जैसे यातायात सुविधा, कंप्यूटरीकरण, पुल, पुलिया, आरओबी जैसे कई कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किये गए हैं. इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम रेल बजट में इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को जंबो बजट की स्वीकृति हुई है. इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने पहले से ही कार्यों की बजट तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा था. रेल मंत्रालय के माध्यम से इस बार बजट में रेलवे को कई सौगात के लिए बजट की मंजूरी मिली है.
इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के लिए 22 करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें बिलासपुर, रायपुर और गोंदिया रेलवे स्टेशन में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम बनाने का कार्य शुरू होगा. केंद्र सरकार के बजट 2022-23 में इसके लिए बजट स्वीकृत कर लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सिस्टम में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा हैंड- हेल्ड मशीन, मेटल डिटेक्टर, गेट और डोर लगेज स्कैनर और अन्य सुरक्षा उपकरण रहेंगे. स्टेशन में आने वाली कार से लेकर सामानों तक की इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से ऑटोमेटिक जांच हो जाएगी.
इसके अलावा अपराधियों और आतंकवादियों की सिस्टम में फोटो फीड की जाएगी और कोई भी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करता है तो सीसीटीवी कैमरा खुद उनकी पहचान करके संदेही की फोटो सामने लाएगा. इस सिस्टम से जहां स्टेशन की सुरक्षा होगी. वहीं बड़ी घटनाओं को अंजाम देने जा रहे अपराधी और आतंकवादियों को पहले ही पकड़ा जा सकेगा. यात्रियों की सुरक्षा और देश में बढ़ते आतंकवादी गतिविधियों को लगाम लगाने में भी यह सिस्टम कारगर साबित होगा.
यह भी पढ़ें: DEDICATED FREIGHT CORRIDOR : 100 किमी की औसत रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ियां, बढ़ेगा कारोबार
पिछले साल से 3013 करोड़ ज्यादा हुआ स्वीकृत
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पिछले साल बजट में 5050 करोड़ के बजट की स्वीकृति मिली थी, लेकिन इस बार रेल मंत्रालय ने बिलासपुर जोन के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए 8063 करोड़ का जम्बो बजट दी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 3013 करोड़ रुपए ज्यादा की स्वीकृति केंद्रीय बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिला है. इस बजट से जहां बिलासपुर जोन के अंदर आने वाले सभी मंडलों में रुके हुए विकास कार्य के साथ ही नए कार्यों के किए जाने की उम्मीद बढ़ गई है.
इन कामों में मिले इतने बजट
- नई रेल लाइन 23 करोड़ 82 लाख रुपये
- दोहरी लाइन 26 करोड़ 70 लाख रुपये
- रोड संरक्षा 608 करोड़ 85 लाख रुपये
- नई ट्रेन 600 करोड़ रुपये
- विद्युत कार्य 990 करोड़ 38 लाख रुपये
- उपभोक्ता सुविधा 385 करोड़ 90 लाख रुपये
- यातायात सुविधा 97 करोड़ 19 लाख रुपये
- सिगलाल 99 करोड़ 2 लाख रुपये