बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनने से पहले कांग्रेस पार्टी ने 2018 की विधानसभा चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था. कांग्रेस ने कहा था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो पूर्ण शराबबंदी की जाएगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार प्रदेश की सत्ता में काबिज हो गई. सरकार बनने कब बाद कांग्रेस ने शराबबंदी नही की. सरकार को उनका वादा याद दिलाने बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहने वाले और प्रदेश में छत्तीसगढ़ का गांधी के नाम से पहचाने जाने वाले संजय आयल सिंघानी लगातार शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. अब वे इस मांग को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन अपनी यात्रा शुरू करेंगे. Gandhi of Chhattisgarh
जिलेवार होगी यात्रा: संजय प्रदेश के 90 विधानसभा में बाइक यात्रा के माध्यम से जन समर्थन जुटाएंगे. संजय प्रदेश के हर विधानसभा में दो दो दिन की यात्रा करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत बिलासपुर विधानसभा से कर रहे हैं. संजय ऑयल सिंघानी ने बताया कि ''बिलासपुर विधानसभा से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. जिले के 6 विधानसभा में 12 दिन यात्रा करेंगे. इसके बाद जांजगीर चांपा जिला की यात्रा करेंगे. वहां से महासमुंद की ओर निकल जाएंगे. पूरे राज्य के सभी जिलों में शराबबंदी करने आम लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे. जनता से अपील करेंगे कि वह भी प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग राज्य की भूपेश सरकार से करें.Gandhi Jayanti 2022
गांधी जयंती: सोनिया और खड़गे ने बापू को दी श्रद्धांजलि, गुटेरेस ने भी किया याद
राहुल गांधी से मिलने गए थे, मिल नही सके: छत्तीसगढ़ के गांधी संजय सिंघानी को कांग्रेस के राहुल गांधी से मिलने का समय मिला था. वह उनसे दिल्ली में मिलने वाले थे. इसके बाद उनके मिलने का समय बदला और वे राहुल गांधी से उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिलने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से वे राहुल गांधी से मिल नहीं पाए. अब वे अपनी यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी और प्रदेश की भूपेश सरकार से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग करेंगे.