ETV Bharat / state

Job fraud in Bilaspur: नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला से 14 लाख की ठगी - crime news

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की महिला को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंट ने 14 लाख 20 हजार की ठगी कर ली. पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

bilaspur crime
fraud in name of getting job
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:35 PM IST

बिलासपुर : दरअसल सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया की थाना क्षेत्र के अभिषेक विहार की रहने वाली गीता देवी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई की जांजगीर पामगढ़ के रहने वाले पवन खत्री नाम के युवक का बिलासपुर के मुंगेली नाका गणेश चौक में कार रेंट का ऑफिस था. कार बुकिंग के दौरान आपस में दोनों की पहचान हो गई थी पवन खत्री ने उन्हें बताया कि उनकी सरकारी उच्च अधिकारियों से और नेताओं से अच्छी जान पहचान है.और सभी तरह की सरकारी नौकरी भी वह लगवा देते हैं, उसने महिला को भरोसा दिलाते हुए 2021 में पुलिस विभाग में एसआई की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया, और अलग अलग किस्तों में रूपयों की मांग करने लगा .

महिला से ठगे लाखों रुपये : युवक की बातों में आकर महिला ने अलग-अलग किस्त में ऑनलाइन 14 लाख 20 हजार रुपए उसे दे दिये. रूपये मिलने के बाद पवन खत्री नौकरी लगाने की बात को लेकर अलग अलग बहाने बनाने लगा . जब महिला ने दबाव बनाया तब पवन ने कहा कि विभाग के डीजीपी बदल गये है और जो अधिकारी आयेंगे उसे पैसा देना होगा कहकर 29 जनवरी 2023 एसआई की परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए और पैसा मांगने लगा जैसे ही परीक्षा नजदीक आई तब वह परिक्षा रद्द होने की बात कहकर रूपये वापस करने की बात करता था. जिसके बाद से वह अपना ऑफिस बंद करके शहर से फरार हो गया.

यह भी पढें : GPM Crime news : पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप

पहले भी दर्ज हो चुका ऐसा मामला : के पहले भी बिलासपुर में रेल्वे मे नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हो चुकी है . सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ती के भाई को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली गई थी. आरोपी युवक को दो साल तक नौकरी लगाने की बात कहकर घुमाता रहा. जब बात नहीं बनीं तो बैंक का चेक देकर युवक को गुमराह कर दिया। चेक बाउंस होने के बाद पुलिस मे केस दर्ज कराया.

बिलासपुर : दरअसल सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया की थाना क्षेत्र के अभिषेक विहार की रहने वाली गीता देवी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई की जांजगीर पामगढ़ के रहने वाले पवन खत्री नाम के युवक का बिलासपुर के मुंगेली नाका गणेश चौक में कार रेंट का ऑफिस था. कार बुकिंग के दौरान आपस में दोनों की पहचान हो गई थी पवन खत्री ने उन्हें बताया कि उनकी सरकारी उच्च अधिकारियों से और नेताओं से अच्छी जान पहचान है.और सभी तरह की सरकारी नौकरी भी वह लगवा देते हैं, उसने महिला को भरोसा दिलाते हुए 2021 में पुलिस विभाग में एसआई की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया, और अलग अलग किस्तों में रूपयों की मांग करने लगा .

महिला से ठगे लाखों रुपये : युवक की बातों में आकर महिला ने अलग-अलग किस्त में ऑनलाइन 14 लाख 20 हजार रुपए उसे दे दिये. रूपये मिलने के बाद पवन खत्री नौकरी लगाने की बात को लेकर अलग अलग बहाने बनाने लगा . जब महिला ने दबाव बनाया तब पवन ने कहा कि विभाग के डीजीपी बदल गये है और जो अधिकारी आयेंगे उसे पैसा देना होगा कहकर 29 जनवरी 2023 एसआई की परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए और पैसा मांगने लगा जैसे ही परीक्षा नजदीक आई तब वह परिक्षा रद्द होने की बात कहकर रूपये वापस करने की बात करता था. जिसके बाद से वह अपना ऑफिस बंद करके शहर से फरार हो गया.

यह भी पढें : GPM Crime news : पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप

पहले भी दर्ज हो चुका ऐसा मामला : के पहले भी बिलासपुर में रेल्वे मे नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हो चुकी है . सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ती के भाई को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली गई थी. आरोपी युवक को दो साल तक नौकरी लगाने की बात कहकर घुमाता रहा. जब बात नहीं बनीं तो बैंक का चेक देकर युवक को गुमराह कर दिया। चेक बाउंस होने के बाद पुलिस मे केस दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.