ETV Bharat / state

bilaspur crime news: बिलासपुर के सिरगिट्टी में कार से चोरी, 10 लाख रुपये का माल चोरों ने किया साफ - बिलासपुर पुलिस की पेट्रोलिंग

बिलासपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बिलासपुर पुलिस की पेट्रोलिंग और सख्ती के बावजूद भी चोरी की घटनाएं हो रही है. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में उठाईगिरी का मामला सामने आया है.

bilaspur crime news
बिलासपुर के सिरगिट्टी में कार से चोरी
author img

By

Published : May 4, 2022, 11:36 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से उठाईगिरी का मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के घर के सामने से वाहन में रखे रुपये और जेवरात की चोरी हुई है. चोरों ने लाखों रुपये नगद और 10 लाख रुपये के जेवरात से भरे बैग को पार कर दिया. सिरगिट्टी थाने ने उठाईगिरी का मामला दर्ज किया है. इस उठाई गिरी में खास बात यह है कि इस चोरी की जानकारी मालिक को चार दिन बाद हुई और वह बुधवार को मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचा.

चार दिन बाद चोरी का पता चला: शहर के लिकर कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया मिनोचा कॉलोनी में रहते हैं. उनका एक मकान रामा वर्ल्ड सिरगिट्टी में है. चार दिन पहले कार में 3 लाख रुपए और लगभग 10 लाख रुपए से भरा बैग रखा दिए थे. इस घटना के चार दिन बाद उनके कर्मचारियों की नजर पड़ी तब स्कार्पियो का कांच टूटा हुआ मिला. इसके बाद उन्हें चोरी का पता चला. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर में चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर भाग रहा था बदमाश

सीसीटीवी में दिखे संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस: चोरी की घटना 30 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. रात में कार का कांच तोड़कर चोरों ने उसमें रखे बैग को चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि बैग में 10-12 लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. इसके साथ ही तीन लाख रुपये भी थे. मंगलवार की रात बंगले में तैनात कर्मचारी गार्डन की ओर घूमने गया था. तब उसे कार का कांच टूटा मिला. उसने इस घटना की जानकारी मालिक को दी. तब उन्हें चोरी का पता चला. मामले में सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दिख रहे हैं. जिन्हें पुलिस संदिग्ध मानकर पहचान करने में लगी है. फुटेज में बाइक सवार दो युवक नजर आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बिलासपुर: बिलासपुर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से उठाईगिरी का मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के घर के सामने से वाहन में रखे रुपये और जेवरात की चोरी हुई है. चोरों ने लाखों रुपये नगद और 10 लाख रुपये के जेवरात से भरे बैग को पार कर दिया. सिरगिट्टी थाने ने उठाईगिरी का मामला दर्ज किया है. इस उठाई गिरी में खास बात यह है कि इस चोरी की जानकारी मालिक को चार दिन बाद हुई और वह बुधवार को मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचा.

चार दिन बाद चोरी का पता चला: शहर के लिकर कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया मिनोचा कॉलोनी में रहते हैं. उनका एक मकान रामा वर्ल्ड सिरगिट्टी में है. चार दिन पहले कार में 3 लाख रुपए और लगभग 10 लाख रुपए से भरा बैग रखा दिए थे. इस घटना के चार दिन बाद उनके कर्मचारियों की नजर पड़ी तब स्कार्पियो का कांच टूटा हुआ मिला. इसके बाद उन्हें चोरी का पता चला. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर में चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर भाग रहा था बदमाश

सीसीटीवी में दिखे संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस: चोरी की घटना 30 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. रात में कार का कांच तोड़कर चोरों ने उसमें रखे बैग को चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि बैग में 10-12 लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. इसके साथ ही तीन लाख रुपये भी थे. मंगलवार की रात बंगले में तैनात कर्मचारी गार्डन की ओर घूमने गया था. तब उसे कार का कांच टूटा मिला. उसने इस घटना की जानकारी मालिक को दी. तब उन्हें चोरी का पता चला. मामले में सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दिख रहे हैं. जिन्हें पुलिस संदिग्ध मानकर पहचान करने में लगी है. फुटेज में बाइक सवार दो युवक नजर आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.