बिलासपुर: जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) ने अवैध रेत माफिआओं के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं दर्जनों ट्रैक्टरों को रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पकड़ा. जनता कांग्रेस ने इस दौरान खनिज विभाग को भी मामले की जानकारी दी, लेकिन खनिज अमले के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया फरार हो गए.
जेसीसी (जे) जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ अरपा के संरक्षण की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर रेत माफिया अरपा को छलनी कर रहे हैं. इसके साथ ही धड़ल्ले से अवैध रेत घाटों का संचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद शासन की कार्रवाई शून्य है. उन्होंने बताया कि जनता कांग्रेस रेत के अवैध उत्खनन और अरपा के संरक्षण को लेकर गंभीर है. ऐसे में अभियान चलाकर लगातार अवैध रेत माफियाओं का पर्दाफाश करते रहेंगे.
सूरजपुर में अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
पोकलेन से रेत उत्खनन की खुदाई
बिलासपुर, मंगला, सेंदरी, तुर्काडीह, कछार लमेर के साथ तखतपुर, कोटा सहित लगभग जिले के हर इलाके के घाटों से अवैध उत्खनन जारी है. इतना ही नहीं सेंदरी और कछार में तो पोकलेन से खुदाई हो रही है. जबकि तुर्काडीह, मंगला और लोखंडी में ट्रैक्टर के ड्राइवर और मजदूर बेलचा से रेत खोद कर ले जा रहे हैं. खनिज विभाग का कहना है कि अवैध परिवहन और उत्खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है. लेकिन इसपर अबतक रोक नहीं लग पाई है.
अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
50 से अधिक ट्रैक्टर नदी में करते हैं अवैध उत्खनन
बिलासपुर में सुबह होते ही 50 से अधिक ट्रैक्टर अवैध उत्खनन में लग जाते हैं. यही नहीं निगरानी के लिए चारों तरफ रेत माफिया के गुर्गे भी खड़े रहते हैं. नदी में रात भर निगरानी भी की जाती है. रेत उत्खनन रोकने मौके पर पहुंचे जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी को रेत माफिया के गुंडों ने मारने की भी धमकी दी.