बिलासपुर: पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर साहू एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर रहे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार को माफिया ने बंधक बना लिया है. प्रदेश में माफिया की समानांतर सरकार चल रही है. इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हो सकता है बीजेपी ने माफिया को पाला हो.
पढ़ें: नक्सलियों से बातचीत या चर्चा करना घातक : बृजमोहन अग्रवाल
प्रदेश में माफियाराज: चन्द्रशेखर साहू
पिछले दो साल से हर तरफ माफिया का राज चल रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कोयला, रेत और जमीन माफिया के लिए कांग्रेस सरकार ने लूट के लिए मैदान तैयार कर दिया है. चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि जनता और किसान आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हर तरफ अराजकता का माहौल है.
पढ़ें: मूर्खों जैसी बात न करें रमन सिंह: CM भूपेश
'बीजेपी करेगी प्रदेशस्तरीय किसान आंदोलन'
आगामी 13 जनवरी और 22 फरवरी को राज्यस्तरीय भाजपा किसान आंदोलन करेगी. पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने बताया कि यह आंदोलन सरकार की आंख कान खोलने के लिए और किसानों के समर्थन में किया जाएगा. 13 जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा.
सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन
चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि किसान सरकार की वादाखिलाफी को लेकर नाराजगी जाहिर करेंगे. बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व कृषि मंत्री के बयान पर पलटवार किया. कहा कि हो सकता है 15 साल तक बीजेपी ने माफिया को पाला हो, लेकिन हम हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे.