ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग ने नहीं दिया टूटे नहर पर ध्यान, किसानों ने खुद सुधारी नहर

तखतपुर के ग्राम पंचायत करनकापा में नहर का किनारा क्षतिग्रस्त होने के सूचित किए जाने पर भी अधिकारी कार्यस्थल में नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने खुद ही टूटे नहर की मरम्मत करने की कोशिश की है.

तखतपुर में किसानों ने खुद सुधारी नहर
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:43 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत करनकापा में जल संसाधन और सिंचाई विभाग की बनाई हुई नहर का किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पानी खेतों में न जाकर बाहर बह रहा है. धान की फसल पकने के लिए पानी की उपलब्धता जरूरी है, लेकिन पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही टूटे नहर की मरम्मत करने की कोशिश की है.

तखतपुर में किसानों ने खुद सुधारी नहर

किसानों ने सरपंच प्रमोद कौशिक को मामले की जानकारी दी. सरपंच ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी को सूचित किया गया था. लेकिन अधिकारी कार्यस्थल में नहीं पहुंचे जिससे आनन-फानन में क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए रिपेयर कराया गया है.

नहीं किया गया भुगतान
सरपंच ने कहा कि नहर सुधार में 8 हजार रुपए खर्च हुए है. सिंचाई अधिकारी ने मजदूरों को 5 हजार का ही भुगतान करने को कहा है जो अब तक नहीं हुआ है.

ETV भारत का ग्रांउड रिपोर्ट
ETV भारत ने जब जमीनी हकीकत जाने के लिए क्षेत्र के SDO एस.एल. दि्वेदी से फोन पर बात कि तो 'उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में मौजूद रहकर कार्य करवाया है. नहर बनकर तैयार है और पानी आ रहा है'. वहीं इंजीनियर आर.के. शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. लेकिन ग्रांउड रिपोर्ट के मुताबिक नहर का स्थायी तौर से मरम्मत करना अभी बाकी है.

बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत करनकापा में जल संसाधन और सिंचाई विभाग की बनाई हुई नहर का किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पानी खेतों में न जाकर बाहर बह रहा है. धान की फसल पकने के लिए पानी की उपलब्धता जरूरी है, लेकिन पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही टूटे नहर की मरम्मत करने की कोशिश की है.

तखतपुर में किसानों ने खुद सुधारी नहर

किसानों ने सरपंच प्रमोद कौशिक को मामले की जानकारी दी. सरपंच ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी को सूचित किया गया था. लेकिन अधिकारी कार्यस्थल में नहीं पहुंचे जिससे आनन-फानन में क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए रिपेयर कराया गया है.

नहीं किया गया भुगतान
सरपंच ने कहा कि नहर सुधार में 8 हजार रुपए खर्च हुए है. सिंचाई अधिकारी ने मजदूरों को 5 हजार का ही भुगतान करने को कहा है जो अब तक नहीं हुआ है.

ETV भारत का ग्रांउड रिपोर्ट
ETV भारत ने जब जमीनी हकीकत जाने के लिए क्षेत्र के SDO एस.एल. दि्वेदी से फोन पर बात कि तो 'उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में मौजूद रहकर कार्य करवाया है. नहर बनकर तैयार है और पानी आ रहा है'. वहीं इंजीनियर आर.के. शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. लेकिन ग्रांउड रिपोर्ट के मुताबिक नहर का स्थायी तौर से मरम्मत करना अभी बाकी है.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनकापा में नहर हुआ डैमेज, ग्रामीण किसानों द्वारा हो रहा रिपेरिंग, अधिकारी कर्मचारी के निगरानी से बाहर, सरकारी खानापूर्ती का हुआ पर्दाफ़ाश ।Body:तखतपुर के ग्राम पंचायत करनकापा में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पोड़ी से निकलने वाले नहर करनकापा पूल से टूट गया है और पानी खेतों में ना जाकर बाहर बहने से किसानों को लाभ नही मिल रहा है। धान फसल पकने के समय पानी की उपलब्धता आवश्यक है परंतु नहर का बुरा हाल है ऐसे मे ग्रामीणों ने ही स्वयं टूटे नहर को सुधार किया है। तत्काल किसानों ने सरपंच प्रमोद कौशिक को इसकी जानकारी दी। सरपंच से फोन द्वारा मिले जानकारी अनुसार सिंचाई विभाग के अधिकारी को सूचित किया गया था परन्तु अधिकारी कार्यस्थल में नहीं पहुंचे जिससे आनन फानन में क्षेत्र की किसानों को पानी उपलब्ध कराने रिपेयर कराया गया, सरपंच ने बताया विभागीय अधिकारी द्वारा नहर रिपेरिंग में लगे लागत को बाद में सरपंच को भुगतान करने की बात कही है। सरपंच ने कहा 5 हजार नगद रुपये में बनाने मजदूर भुगतान करने सिंचाई अधिकारी ने कहा है मगर लगभग 8 हजार का खर्च हुआ है। अब तक मजदूरों को राशि भुगतान नहीं किया गया है। Conclusion:इस विषय में एसडीओ एस एल द्विवेदी ने फोन सम्पर्क में बताया मैं कार्यस्थल में स्वयं रहकर कार्य कराया है। अब बनकर तैयार है और पानी आ रहा है।
आर के शर्मा इंजीनियर से फोन सम्पर्क किया गया परन्तु किसी भी तरह से सम्पर्क नहीं हुआ, उन्होने फोन रिसिव नहीं किया। जब ईटीवी द्वारा इसका जमीनी हकिकत जानने पहुचे तो अब भी नहर से पानी बह रहा है।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.