बिलासपुर : किताबों के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. किताब पढ़ने के शौकीन इन दिनों बिलासपुर शहर जरूर पहुंचें. बिलासपुर में मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले की शुरुआत हो गई. यह पुस्तक मेला 5 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगा. इस बुक फेयर में एक मंच पर हजारों पुस्तकें मिल जाएगी.
नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से आयोजित 13 नवंबर तक चलने वाले इस पुस्तक मेले का उद्घाटन स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में हुआ. यहां तकरीबन 20 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. 3 दर्जन से ज्यादा प्रकाशकों ने इस मेले में हिस्सा लिया है.
पढ़ें :रायपुर: अंडरब्रिज कार्य के चलते 12 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया रूट
कई प्रशासकों की पुस्तकें मेले में उपलब्ध
पुस्तक मेले में सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए तमाम विषयों के पुस्तक उपलब्ध हैं. मेले में खासकर धर्म, दर्शन, साहित्य, विज्ञान, इतिहास विषय से जुड़ी हजारों पुस्तकों को रखा गया है.