बिलासपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) के छपरवा रेंज (Chhaparwa Range) में मिली घायल बाघिन (injured tigress) के रेस्क्यू के बाद उसे इलाज के लिए कानन पेंडारी रेस्क्यू सेंटर (Kanan Pendari Rescue Center) लाया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में घायल बाघिन injured tigress का उपचार किया जा रहा है. घायल बाघिन के कंधे और कमर में गंभीर चोट है. पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव (PCC Vice President Atal Srivastava) व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी कानन रेस्क्यू सेंटर में घायल बाघिन (injured tigress) के स्थिति की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
घायल बाघिन का चल रहा इलाज
दरअसल, बीते कुछ दिनों से वन विभाग को अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) के छपरवा रेंज में घायल बाघिन के होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद मंगलवार को वन विभाग व एटीआर (ATR) के आला अधिकारियों की टीम घायल बाघिन के तलाश में एटीआर पहुंची. यहां छपरवा रेंज से घायल बाघिन का रेस्क्यू किया गया. घायल बाघिन की स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए बिलासपुर कानन पेंडारी रेस्क्यू सेंटर (Kanan Pendari Rescue Center) लाया गया. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बाघिन का उपचार (tigress treatment) किया जा रहा है. बताया जा रहा है बाघिन के पीठ और कमर में गंभीर चोट (Serious injury to tigress back and waist) है. जिसके कारण बाघिन की स्थिति खराब हुई है. हालांकि बाघिन का उपचार अब शुरू कर दिया गया है.
एटीआर से घायल बाघिन का हुआ रेस्क्यू, कानन पेंडारी जू में चल रहा इलाज
घायल बाघिन की हालत स्थिर
cctv के जरिए 24 घंटे बाघिन पर निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल जू प्रबंधन ने बाघिन की स्थिति को स्थिर बताया है. इधर घायल बाघिन के स्थिति की जानकारी लेने कानन रेस्क्यू सेंटर पहुंचे पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बाघिन के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
धरमजीत सिंह ने atr को atm बताया
इसके साथ ही पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव (PCC Vice President Atal Srivastava) ने अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) पर सवाल खड़े करने पर लोरमी विधायक धरमजीत सिंह (Lormi MLA Dharamjit Singh) पर पलटवार भी किया है. उन्होंने कहा कि जो विधायक और जनप्रतिनिधि एटीआर (ATR) को एटीएम बता रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इतने सालों तक एटीआर को किस-किस विधायक और जनप्रतिनिधि ने एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार वन्य प्राणियों के सुरक्षा को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में घायल बाघिन का उपचार किया जा रहा है. मामले के सामने आने के बाद लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने एटीआर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए इसे एटीएम की तरह इस्तेमाल करने का सरकार पर आरोप लगाया है.