बिलासपुर: चकरभाटा क्षेत्र में निकाय पार्षद और व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा ने नेक पहल करते हुए 6 महीने के अंदर शहर में एक नया उद्यान बनाकर तैयार किया है. इस काम में निकाय के अध्यक्ष ने भी उनका साथ दिया है. गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए झूले और एक्सरसाइज के इक्विपमेंट लगाए गए हैं. बुधवार को इस गार्डन का उद्घाटन किया गया.
चकरभाटा क्षेत्र में नया गार्डन बनने से लोग बेहद खुश हैं और पार्ष्द के काम की सराहना कर रहे हैं. वहीं पार्क में झूले होने की वजह से बच्चे खुश दिख रहे हैं. लोगों ने पार्षद को धन्यवाद दिया है.
पढ़ें: जो लोग कश्मीर और दार्जिलिंग नहीं जा सकते हैं उन्हें जशपुर आना चाहिए: किरणमयी नायक
कसरत और मनोरंजन की सुविधा
विजय वर्मा ने कहा कि भविष्य में गार्डन में और ज्यादा संसाधनों को जुटाने की पहल की जाएगी. फिलहाल मौके पर व्यायाम, कसरत, खेलकूद और मनोरंजन के साधनों को संजोने का प्रयास बढ़िया है.