गौरेला पेंड्रा मरवाही: घर में घुसे सांप को एक युवती ने 15 मिनट में अपने कब्जे में ले लिया. दरअसल एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर में सांप घुस गया था. जिसके बाद घर में मौजूद लोग काफी डर गए. सांप के घर में घुसने की जानकारी घरवालों ने स्नैक कैचर को दी. लेकिन उससे पहले ही विजय अग्रवाल की मेडिकल दुकान में पास के बाजार में रहने वाली युवती रक्षा वहां पहुंची. रक्षा ने 15 मिनट में ही चार फीट लंबे सांप को अपने कब्जे में ले लिया.
सिर्फ 15 मिनट में सांप को युवती ने पकड़ा
सांप को पकड़ने के बाद रक्षा की सांप पकड़ी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. रक्षा मंगली बाजार में रहती है और न्यूट्रीशियन है जिसकी वजह से वह अक्सल मेडिकल स्टोर में दवाई लेने के लिए पहुंचती है. मेडिकल स्टोर संचालक को परेशान देख रक्षा ने इसका कारण पूछा और उनके घर सांप पकड़ने पहुंच गई. रक्षा ने एक एक्सपर्ट की तरह 15 मिनट में ही सांप को पकड़ लिया और उसे घर से बाहर ले आई. रक्षा ने बताया कि उसने अब तक लोगों को इस तरह से सांप पकड़ते देखा और सुना था, लेकिन कभी खुद ऐसा नहीं किया.