ETV Bharat / state

महज 15 मिनट में रक्षा ने किया सांप को काबू - 15 मिनट में रक्षा ने सांप को पकड़ा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती रक्षा ने घर में घुसे सांप को पकड़ा. 15 मिनट में ही युवती ने सांप को पकड़ लिया. सांप पकड़े युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

In Gorela Pendra Marwahi woman raksha caught snake who had entered the house
युवती रक्षा ने घर में घुसे सांप को पकड़ा
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:35 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: घर में घुसे सांप को एक युवती ने 15 मिनट में अपने कब्जे में ले लिया. दरअसल एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर में सांप घुस गया था. जिसके बाद घर में मौजूद लोग काफी डर गए. सांप के घर में घुसने की जानकारी घरवालों ने स्नैक कैचर को दी. लेकिन उससे पहले ही विजय अग्रवाल की मेडिकल दुकान में पास के बाजार में रहने वाली युवती रक्षा वहां पहुंची. रक्षा ने 15 मिनट में ही चार फीट लंबे सांप को अपने कब्जे में ले लिया.

In Gorela Pendra Marwahi woman raksha caught snake who had entered the house
युवती रक्षा ने घर में घुसे सांप को पकड़ा

सिर्फ 15 मिनट में सांप को युवती ने पकड़ा

सांप को पकड़ने के बाद रक्षा की सांप पकड़ी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. रक्षा मंगली बाजार में रहती है और न्यूट्रीशियन है जिसकी वजह से वह अक्सल मेडिकल स्टोर में दवाई लेने के लिए पहुंचती है. मेडिकल स्टोर संचालक को परेशान देख रक्षा ने इसका कारण पूछा और उनके घर सांप पकड़ने पहुंच गई. रक्षा ने एक एक्सपर्ट की तरह 15 मिनट में ही सांप को पकड़ लिया और उसे घर से बाहर ले आई. रक्षा ने बताया कि उसने अब तक लोगों को इस तरह से सांप पकड़ते देखा और सुना था, लेकिन कभी खुद ऐसा नहीं किया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: घर में घुसे सांप को एक युवती ने 15 मिनट में अपने कब्जे में ले लिया. दरअसल एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर में सांप घुस गया था. जिसके बाद घर में मौजूद लोग काफी डर गए. सांप के घर में घुसने की जानकारी घरवालों ने स्नैक कैचर को दी. लेकिन उससे पहले ही विजय अग्रवाल की मेडिकल दुकान में पास के बाजार में रहने वाली युवती रक्षा वहां पहुंची. रक्षा ने 15 मिनट में ही चार फीट लंबे सांप को अपने कब्जे में ले लिया.

In Gorela Pendra Marwahi woman raksha caught snake who had entered the house
युवती रक्षा ने घर में घुसे सांप को पकड़ा

सिर्फ 15 मिनट में सांप को युवती ने पकड़ा

सांप को पकड़ने के बाद रक्षा की सांप पकड़ी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. रक्षा मंगली बाजार में रहती है और न्यूट्रीशियन है जिसकी वजह से वह अक्सल मेडिकल स्टोर में दवाई लेने के लिए पहुंचती है. मेडिकल स्टोर संचालक को परेशान देख रक्षा ने इसका कारण पूछा और उनके घर सांप पकड़ने पहुंच गई. रक्षा ने एक एक्सपर्ट की तरह 15 मिनट में ही सांप को पकड़ लिया और उसे घर से बाहर ले आई. रक्षा ने बताया कि उसने अब तक लोगों को इस तरह से सांप पकड़ते देखा और सुना था, लेकिन कभी खुद ऐसा नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.