बिलासपुर: भारत-चीन सीमा पर हुए तनाव के बीच जिले में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने रोक लिया.
मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह का पुतला फूंकने की कोशिश
यूथ कांग्रेस और NSUI के सदस्यों ने मिलकर शहर में प्रदर्शन किया. शहर के पुराना बस स्टैंड चौक में हल्की झड़प और धक्का-मुक्की के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुतला जलाने की कोशिक की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाएं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ काफी धक्कामुक्की कर पुतला छीन लिया. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस से झड़प की लेकिन वो पुतला जलाने में कामयाब नहीं हो पाए.
रक्षामंत्री राजनाथ रूस के दौरे पर, एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की जल्द आपूर्ति पर देंगे जोर
सीमा पर तनाव के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के ठोस फैसले नहीं लेने के कारण ही भारत-चीन की सीमा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. केंद्र सरकार की विफलता के कारण ही सरहद पर देश के जवान शहीद हुए हैं. मोदी सरकार शहीदों की शहादत को बर्बाद कर रही है.
भारत-चीन के बीच हुई लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की वार्ता
बता दें कि LAC में भारत-चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद होने के बाद देश में गुस्सा है. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही देशवासी चीन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है. इस बीच देश भर में चीन के झंडे जलाए जा रहे है. और चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है.