बिलासपुर : पूर्व भाजपा नेता और वर्तमान में स्वाभिमान पार्टी के प्रमुख वीरेंद्र पांडेय ने चुनाव चिन्ह पर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव चिन्ह से जानीमानी पार्टियों को अतिरिक्त फायदा मिलता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले के लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं थे, इस कारण चुनाव चिन्ह का प्रयोग करना सही था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह से जानीमानी पार्टियों को अतिरिक्त फायदा मिलता है. यह न तो चुनावी नियमावली में है और न ही संविधान में इसका कहीं जिक्र है. इसलिए चुनाव चिन्ह के आवंटन को बंद किया जाना चाहिए.
वीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि चुनाव चिन्ह के कारण पैसे और समय दोनों का नुकसान होता है. स्वाभिमान पार्टी प्रमुख ने बताया कि मशीन में प्रत्याशी का चेहरा और चुनाव चिन्ह एक साथ दर्ज होता है, तो फिर अलग-अलग पहचान की जरूरत ही क्या है. चिन्ह के कारण असमान लड़ाई सामने आती है और एक जैसे चिन्हों के कारण मतदाता कई बार भ्रम में आ जाते हैं. वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि चुनाव चिन्हों के कारण शिकायतों की संख्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और कई तरह की व्यवहारिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .