बिलासपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोको, यात्री और माल गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस रेल हादसे के कारण देश की लाइफ लाइन कहलाने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. इस हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित 1 यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं 3 यात्री गाड़ियों का रूट बदला गया.
ट्रेनें कैंसिल करने की बजाय डायवर्ट: ओडिशा के खड़कपुर रेल मंडल में हुए ट्रेन हादसे में जहां सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. वहीं अब इसका असर देश के अन्य यात्री ट्रेनों पर पढ़ना शुरू हो गया है. खड़कपुर रेल मंडल की ओर आने जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों पर भी इस हादसे का असर देखा जा रहा है, हालांकि अभी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल नहीं किया गया है लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक ट्रेन को कैंसिल कर तीन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. ट्रेन का रूट बदलने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफ अब बढ़ने वाली है. रोजाना ही किसी न किसी ट्रेन को रद्द किया जा सकता है, जिससे यात्री परेशान हो सकते हैं.
रद्द होने वाली यात्री ट्रेन:
- 3 जून को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
इन ट्रेनो का बदला गया रूट:
- 2 जून को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर पुरी जाएगी.
- 3 जून को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर पुरी जाएगी.
- 3 जून को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर योग नगरी होकर ऋषिकेश जाएगी.