ETV Bharat / state

बिलासपुर: JCB से धरती का सीना चीर रहे रेत माफिया, खामोश है प्रशासन - बिलासपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, लेकिन प्रदेश में लूट-खसोट करने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे घुटकू का ये रेत घाट कह रहा है. जहां अधिकारी और नेताओं के नाक के नीचे रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. रेत माफिया बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है.

Illegal Excavation at the Chotku Sand Ghat
घुटकू में रेत का अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:03 PM IST

बिलासपुर: घुटकू में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन जारी है. अधिकारियों के संरक्षण में खननकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. रेत माफिया बेखौफ होकर बकायदा जेसीबी मशीन से रेत का उत्खनन कर रहे हैं. रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बावजूद घुटकू रेत घाट में रेत का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. जिससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

घुटकू में रेत का अवैध उत्खनन

दरअसल, प्रदेश में 15 अक्टूबर तक रेत घाट पूरी तरह से बंद है, लेकिन घुटकू रेत घाट पर प्रशासन और खनिज विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. इसके कारण यहां आज भी रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है. ग्रामीण इलाकों में रेत खनन किए जाने के कारण अरपा नदी का कटाव दिनो दिन बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे बसे गांवों को खतरा है. साथ ही रेत खदानों में लगातार उत्खनन करने से खदानों की स्थिति दयनीय हो गई है.

illegal-excavation-in-ghutku-sand-ghat-due-to-negligence-of-mineral-department-in-bilaspur
घुटकू में रेत का अवैध उत्खनन

सूरजपुर: रेत माफिया सरकार को लगा रहे लाखों का चूना, जोरों पर अवैध उत्खनन

रेत उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान

बेतहाशा रेत उत्खनन से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव भी नदियों के आसपास देखे जा सकते हैं. घुटकू रेत घाट को बंद कराने में प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं. खनिज विभाग के अधिकारियों की मनमानी और सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से खनिज संपदा का दोहन लगातार किया जा रहा है.

illegal-excavation-in-ghutku-sand-ghat-due-to-negligence-of-mineral-department-in-bilaspur
रेत का अवैध परिवहन

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 18 एकड़ की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया

रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मामले में छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने राजस्व की चोरी, रेत माफिया और संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई करने की सीएम से मांग की है. बहरहाल जिनके कंधों पर खनिज संपदाओं को बचाने की जिम्मेदारी है, वो चुप बैठे हैं.

बिलासपुर: घुटकू में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन जारी है. अधिकारियों के संरक्षण में खननकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. रेत माफिया बेखौफ होकर बकायदा जेसीबी मशीन से रेत का उत्खनन कर रहे हैं. रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बावजूद घुटकू रेत घाट में रेत का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. जिससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

घुटकू में रेत का अवैध उत्खनन

दरअसल, प्रदेश में 15 अक्टूबर तक रेत घाट पूरी तरह से बंद है, लेकिन घुटकू रेत घाट पर प्रशासन और खनिज विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. इसके कारण यहां आज भी रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है. ग्रामीण इलाकों में रेत खनन किए जाने के कारण अरपा नदी का कटाव दिनो दिन बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे बसे गांवों को खतरा है. साथ ही रेत खदानों में लगातार उत्खनन करने से खदानों की स्थिति दयनीय हो गई है.

illegal-excavation-in-ghutku-sand-ghat-due-to-negligence-of-mineral-department-in-bilaspur
घुटकू में रेत का अवैध उत्खनन

सूरजपुर: रेत माफिया सरकार को लगा रहे लाखों का चूना, जोरों पर अवैध उत्खनन

रेत उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान

बेतहाशा रेत उत्खनन से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव भी नदियों के आसपास देखे जा सकते हैं. घुटकू रेत घाट को बंद कराने में प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं. खनिज विभाग के अधिकारियों की मनमानी और सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से खनिज संपदा का दोहन लगातार किया जा रहा है.

illegal-excavation-in-ghutku-sand-ghat-due-to-negligence-of-mineral-department-in-bilaspur
रेत का अवैध परिवहन

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 18 एकड़ की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया

रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मामले में छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने राजस्व की चोरी, रेत माफिया और संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई करने की सीएम से मांग की है. बहरहाल जिनके कंधों पर खनिज संपदाओं को बचाने की जिम्मेदारी है, वो चुप बैठे हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.