बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा में इन दिनों खुलेआम अवैध देशी शराब बिक रही है. जहां एक ओर होली त्योहार के मद्देनजर शराब बिक्री में नियमों का पालन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की खानापूर्ती साफ दिखाई दे रहा है. तखतपुर विधान सभा के देशी शराब भट्टी में कोचिए को पूरा लाभ मिल रहा है.
वीडियो में कोचिए अवैध रूप से शराब लेते दिखाई दे रहा है. वहीं प्रतिदिन के ग्राहक को 2 पाव ही दिया जा रहा है. ऐसे में होली के लिए किए शान्ति बैठक महज एक खानापूर्ती दिखाई दे रहा है.
कार्रवाई के आश्वासन
वहीं मामले में जब अधिकारियों से बातचीत की गई, तो अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं एसडीओपी रश्मि कौर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.