ETV Bharat / state

बिलासपुर में काम में लापरवाही बरतने वाले TI, SI समेत आरक्षक को IG ने किया लाइन अटैच - बिलासपुर में काम में लापरवाही

काम में लापरवाही को लेकर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station Bilaspur) के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल समेत एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं आईजी ने मामले में विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं.

ig-ratanlal-dangi-attached-line-to-ti-si-and-constable-in-civil-line-police-station-at-bilaspur
बिलासपुर में काम में लापरवाही बरतने वाले TI, SI समेत आरक्षक को IG ने किया लाइन अटैच
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:07 PM IST

बिलासपुर: काम में लापरवाही को लेकर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station Bilaspur) के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल समेत एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं आईजी ने मामले में विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं.

टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

दरअसल, आईजी रतनलाल डांगी सोमवार को औचक निरीक्षण में सिविल लाइन थाना पहुंचे. यहां कामकाज को लेकर आईजी ने बारीकी से थाने का निरीक्षण किया, जिसमें कई मामलों में बड़ी अनियमितताएं मिली. इसमें विवेचना रिकॉर्ड, एफएसएल बिसरा भेजने जैसे कार्यो में लापरवाही पर आईजी नारजगी भी जताई. जिसके बाद आईजी ने एक्शन लेते हुए टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और लंबे समय से एक ही थाने में जमे आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच करने के निर्देश दे दिए.

बिलासपुर रेंज आईजी-एसपी सड़क पर उतरे, पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता

आईजी डांगी ने इस मामले में सीएसपी सिविल लाइन को थाना प्रभारी और एसआई के खिलाफ विभागीय जांच कर रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए हैं. कार्रवाई को लेकर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि, थाने में कामकाज का जायजा लेने वे सिविल लाइन पहुंचे थे. यहां विवेचना सहित अन्य मामलों में बड़ी अनियमितता सामने आई. जिसके बाद संबंधितों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. आईजी ने बताया कि थानों में बेहतर काम हो इसे लेकर थानों का निरीक्षण और लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

'जारी रहेगा आकस्मिक निरीक्षण'

आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि वे हर महीने जिले के एक थाने का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे. इस तरह की कोई अनियमितता पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है. आपको बता दें कि प्रदेश के डीजीपी ने थानों के निरीक्षण के निर्देश आईजी और जिलों के एसपी को दिए हैं. औचक निरीक्षण के पीछे मकसद व्यवस्था में सुधार लाना है, जो रिकॉर्ड हैं और पेंडेंसी मामले हैं उनका निराकरण हो. ताकि समय में काम पूर्ण हो और जो पीड़ित हैं उन्हें समय पर न्याय मिल सके.

बिलासपुर: काम में लापरवाही को लेकर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station Bilaspur) के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल समेत एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं आईजी ने मामले में विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं.

टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

दरअसल, आईजी रतनलाल डांगी सोमवार को औचक निरीक्षण में सिविल लाइन थाना पहुंचे. यहां कामकाज को लेकर आईजी ने बारीकी से थाने का निरीक्षण किया, जिसमें कई मामलों में बड़ी अनियमितताएं मिली. इसमें विवेचना रिकॉर्ड, एफएसएल बिसरा भेजने जैसे कार्यो में लापरवाही पर आईजी नारजगी भी जताई. जिसके बाद आईजी ने एक्शन लेते हुए टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और लंबे समय से एक ही थाने में जमे आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच करने के निर्देश दे दिए.

बिलासपुर रेंज आईजी-एसपी सड़क पर उतरे, पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता

आईजी डांगी ने इस मामले में सीएसपी सिविल लाइन को थाना प्रभारी और एसआई के खिलाफ विभागीय जांच कर रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए हैं. कार्रवाई को लेकर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि, थाने में कामकाज का जायजा लेने वे सिविल लाइन पहुंचे थे. यहां विवेचना सहित अन्य मामलों में बड़ी अनियमितता सामने आई. जिसके बाद संबंधितों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. आईजी ने बताया कि थानों में बेहतर काम हो इसे लेकर थानों का निरीक्षण और लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

'जारी रहेगा आकस्मिक निरीक्षण'

आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि वे हर महीने जिले के एक थाने का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे. इस तरह की कोई अनियमितता पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है. आपको बता दें कि प्रदेश के डीजीपी ने थानों के निरीक्षण के निर्देश आईजी और जिलों के एसपी को दिए हैं. औचक निरीक्षण के पीछे मकसद व्यवस्था में सुधार लाना है, जो रिकॉर्ड हैं और पेंडेंसी मामले हैं उनका निराकरण हो. ताकि समय में काम पूर्ण हो और जो पीड़ित हैं उन्हें समय पर न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.