ETV Bharat / state

IAS मयंक चतुर्वेदी ने बैगा बच्चों के बीच मनाई दीपावली - बच्चों को पटाखे और मिठाई बांटी

पेंड्रारोड़ के IAS मयंक चतुर्वेदी ने गौरेला स्थित बैगा परिवारों के साथ दिवाली मनाया. उन्होंने आदिवासी बच्चों को पटाखे और मिठाई बांटी, जिससे परिवारों में खुशी की लहर देखने को मिली.

IAS ने बैगा बच्चों के बीच मनाई दीपावली
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 3:37 PM IST

बिलासपुर: 'जलाओ दीये, पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए' कुछ ऐसा ही करते दिखे पेंड्रारोड़ में पदस्थ IAS मयंक चतुर्वेदी. जिन्होंने बैगा आदिवासी बाहुल्य परिवारों के बीच दीपावली पर्व मनाया. वहीं बैगा परिवार अपने बीच अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पाकर बेहद खुश हुए.

IAS ने बैगा बच्चों के बीच मनाई दीपावली

दरअसल, गौरेला के दूरस्थ इलाके में आदिवासी बैगा गरीब परिवार निवास करते आ रहे हैं. जिन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रशासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचते आ रही है. आदिवासी बैगा परिवार की दीपावली गरीबी के कारण फीकी न हो सोचकर गौरेला के जनप्रतिनिधियों के साथ मयंक चतुर्वेदी बैगा बहुल्य क्षेत्र देवरगांव पहुंचे.

पढ़े:VIDEO : इस बुजुर्ग ने भरी सभा में सीएम भूपेश को लगाए कोड़े

बैगा बच्चों के साथ मनाया दिवाली
आदिवासियों के छोटे-छोटे बच्चों को पटाखे और मिठाई देकर खुशियां बाटी. IAS के साथ तहसीलदार घनश्याम तवर, जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर इन बैगा बच्चों को मिठाई और पटाखे दिए गए. वहीं बैगा परिवार और बच्चों को सावधानी पूर्वक फटाखे जलाने के साथ ही, प्रतिदिन बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने का संदेश दिया. इस उत्सव पर गौरेला के पवन पैकरा का मुख्य योगदान रहा.

बिलासपुर: 'जलाओ दीये, पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए' कुछ ऐसा ही करते दिखे पेंड्रारोड़ में पदस्थ IAS मयंक चतुर्वेदी. जिन्होंने बैगा आदिवासी बाहुल्य परिवारों के बीच दीपावली पर्व मनाया. वहीं बैगा परिवार अपने बीच अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पाकर बेहद खुश हुए.

IAS ने बैगा बच्चों के बीच मनाई दीपावली

दरअसल, गौरेला के दूरस्थ इलाके में आदिवासी बैगा गरीब परिवार निवास करते आ रहे हैं. जिन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रशासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचते आ रही है. आदिवासी बैगा परिवार की दीपावली गरीबी के कारण फीकी न हो सोचकर गौरेला के जनप्रतिनिधियों के साथ मयंक चतुर्वेदी बैगा बहुल्य क्षेत्र देवरगांव पहुंचे.

पढ़े:VIDEO : इस बुजुर्ग ने भरी सभा में सीएम भूपेश को लगाए कोड़े

बैगा बच्चों के साथ मनाया दिवाली
आदिवासियों के छोटे-छोटे बच्चों को पटाखे और मिठाई देकर खुशियां बाटी. IAS के साथ तहसीलदार घनश्याम तवर, जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर इन बैगा बच्चों को मिठाई और पटाखे दिए गए. वहीं बैगा परिवार और बच्चों को सावधानी पूर्वक फटाखे जलाने के साथ ही, प्रतिदिन बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने का संदेश दिया. इस उत्सव पर गौरेला के पवन पैकरा का मुख्य योगदान रहा.

Intro:cg_bls_01_dipawali_av_CGC10013

बिलासपुर -
'जलाओ दीये, पर रहे ध्यान इतना
अन्धेरा धरा पर कहीं रह न जाए' कुछ ऐसा ही करते दिखे पेंड्रारोड़ में पदस्थ आईएएस मयंक चतुर्वेदी । जिन्होंने बैगा आदिवासी बहुल्य परिवारों के बीच दीपावली पर्व मनाया वही बैगा परिवार अपने बीच अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पाकर बेहद खुश हुए । Body:cg_bls_01_dipawali_av_CGC10013

दरअसल गौरैला के दूरस्थ इलाके में आदिवासी बैगा गरीब परिवार निवास करतें आ रहें हैं । जिन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिये प्रशासन विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुचते आ रही है । आदिवासी बैगा परिवार की दीपावली गरीबी के कारण फीकी न हो सोच गौरैला के जनप्रतिनिधियों के साथ पेंड्रारोड़ में पदस्थ एसडीएम मयंक चतुर्वेदी बैगा बहुल्य क्षेत्र देवरगांव पहुँचे जहां गरीब बैगा परिवार के साथ दीपावली पर्व मनाया ।आदिवासियों के छोटे छोटे बच्चो को पटाखे और मिठाई देकर खुशियां बाटी। पेंड्रारोड़ एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के साथ तहसीलदार घनश्याम तवर , जनप्रतिनिधि,उपस्थित होकर इन बैगा बच्चों को मिठाई और पटाखे दिए गए वही बैगा परिवार व बच्चो को सावधानी पूर्वक फटाके जलाने के साथ ही प्रतिदिन बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने का संदेश दिया ।Conclusion:cg_bls_01_dipawali_av_CGC10013

इस उत्सव पर गौरैला के पवन पैकरा का मुख्य योगदान रहा वही बैगा परिवार अपने बीच अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को पाकर बेहद खुश हुए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.