ETV Bharat / state

बिलासपुर : पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, फांसी लगाने की कोशिश की - पुलिस के समझाइश के बाद राजी हुई पत्नी

पत्नी के मायके से वापस नहीं लौटने से दुखी होकर एक युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया.

Husband tried to commit suicide
पति ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:35 PM IST

बिलासपुर : गौरेला थाना क्षेत्र गांगपुर गांव में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से दुखी होकर एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने इसकी सूचन पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतार लिया.

पति ने की खुदकुशी की कोशिश

पुलिस की समझाइश के बाद राजी हुई पत्नी
पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि उसका नाम दिनेश पनिका है और वो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहारी इलाके का रहने वाला है. उसकी शादी गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर में रहने वाली ईलू पनिका के साथ हुई थी, पत्नी काफी समय पहले मायके आ गई थी, जिसे लेने वो शनिवार को अपने ससुराल पहुंचा था.

पत्नी ईलू ससुराल जाने को तैयार नहीं थी, जिसके कारण पति दिनेश काफी दुखी था इसीलिए उसने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस ने पति दिनेश और पत्नी ईलू पनिका को थाने बुलाकर समझाया और आपसी सहमति के बाद दोनों राजी होकर साथ रहने के लिए तैयार हो गए.

बिलासपुर : गौरेला थाना क्षेत्र गांगपुर गांव में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से दुखी होकर एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने इसकी सूचन पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतार लिया.

पति ने की खुदकुशी की कोशिश

पुलिस की समझाइश के बाद राजी हुई पत्नी
पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि उसका नाम दिनेश पनिका है और वो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहारी इलाके का रहने वाला है. उसकी शादी गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर में रहने वाली ईलू पनिका के साथ हुई थी, पत्नी काफी समय पहले मायके आ गई थी, जिसे लेने वो शनिवार को अपने ससुराल पहुंचा था.

पत्नी ईलू ससुराल जाने को तैयार नहीं थी, जिसके कारण पति दिनेश काफी दुखी था इसीलिए उसने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस ने पति दिनेश और पत्नी ईलू पनिका को थाने बुलाकर समझाया और आपसी सहमति के बाद दोनों राजी होकर साथ रहने के लिए तैयार हो गए.

Intro:cg_bls_03_samjhais_av_CGC10013

बिलासपुर पत्नी के मायके से वापस नहीं आने से है दुखी होकर आज एक दुखी पति ने पेड़ में चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर तत्काल मौके पर पहुची। समझाइस के बाद युवक को पेड़ से उतार कर उसकी पत्नी को भी पुलिस समझाकर दोनों को एक साथ रहने को राजी करते हुए ससुराल भेज गया।Body:cg_bls_03_samjhais_av_CGC10013

पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र का है जहाँ आज पुलिस को सूचना मिली कि गांगपुर में परसा के पेड़ में एक युवक चढ़ा हुआ है और रस्सी से फंदा बनाकर फाँसी लगाने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद आननफानन में गौरैला पुलिस मौके पर पहुची काफी समझाइस के बाद युवक नीचे उतरा पुलिस के पूछने पर युवक ने बतलाया कि उसका नाम दिनेश पनिका है और वो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके का रहने वाला है और उसकी शादी गौरेला थानाक्षेत्र के गांगपुर में रहने वाली ईलू पनिका के साथ उसकी शादी हुई थी पत्नी काफी समय से अपने ससुराल से मायके आ गई है और वो अपनी पत्नी को लेने कल अपने ससुराल आया था पर पत्नी ईलू ससुराल जाने को तैयार ही नही है जिसके कारण पति दिनेश काफी दुखी था और वो फाँसी लगाकर जाने देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था।जिसके बाद पुलिस को माजरा समझते देर नही लगा कि मामला पति पत्नी के प्यार का है Conclusion:cg_bls_03_samjhais_av_CGC10013

तत्काल पुलिस पति दिनेश और पत्नी ईलू पनिका को थाने बुलाकर समझाया और आपसी सहमति के बाद दोनों राजी होकर दिनेश के साथ पत्नी ईलू को अपने ससुराल जैतहरी चले गई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.