बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के गिराजबंद नवागांव में एक शख्स पर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि पत्नी पति के अनैतिक संबंध का विरोध करती थी, जिससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पति, जेठानी और ससुर को गिरफ्तार किया है.
गिराजबंद नवागांव की रहने वाली एक महिला को 1 मार्च 2020 की शाम गंभीर रूप से झुलसने पर सिम्स में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. सिम्स चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद केस की डायरी रतनपुर पुलिस को भेज दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति, जेठानी और ससुर को गिरफ्तार किया है.
पति पर अवैध संबंध का आरोप
विवेचना के दौरान मृतका के परिजनों ने अपने बयान में कहा है कि 'मृतका के पति का अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध है. जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी. इसकी वजह से उसका पति, जेठानी और ससुर ने उसके के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी'. रतनपुर पुलिस ने जांच के बाद तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.