ETV Bharat / state

बिलासपुर में करंट लगाकर सूअरों का शिकार - करंट लगाकर सूअरों का शिकार

wild boar died due to electrocution in bilaspur बिलासपुर वन विभाग ने जंगली सूअरों का शिकार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करंट लगाकर 8 जंगली सूअरों का शिकार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:50 AM IST

बिलासपुर: वन मंडल क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 8 जंगली सूअरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर मांस और शिकार के लिए उपयोग में लाए गए सामान को जब्त किया गया. wild boar died due to electrocution in bilaspur

करंट लगाकर सूअरों का शिकार: बिलासपुर उप वन मंडल अधिकारी सुनील कुमार को सूचना मिली कि खड़कपुर परिसर में नागेश्वर पटेल के प्लॉट में इतवार सिंह और अन्य सात लोगों ने करंट लगा कर रखा हुआ है. पूछने पर आठ जंगली सूअर जिसमें 5 मरे हुए और 3 को काटकर टुकड़ों में घर के कमरे में छिपाकर रखा हुआ था." जंगली सूअर को काटने के लिए चार टंगिया साथ में चापड़ हंसिया जीआई तार 100 मीटर कनेक्शन, तार खूंटी और 170 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है.

Korba Crime News कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू में मिला नर कंकाल

जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने आरोपी इतवार सिंह, गैतराम, नागेश्वर पटेल, बाबूलाल पटेल, नारायण गोड़ और लक्ष्मण धनुहार को गिरफ्तार किया है. दो फरार आरोपी चेतराम और संतोष की तलाश की जा रही है.

बिलासपुर: वन मंडल क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 8 जंगली सूअरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर मांस और शिकार के लिए उपयोग में लाए गए सामान को जब्त किया गया. wild boar died due to electrocution in bilaspur

करंट लगाकर सूअरों का शिकार: बिलासपुर उप वन मंडल अधिकारी सुनील कुमार को सूचना मिली कि खड़कपुर परिसर में नागेश्वर पटेल के प्लॉट में इतवार सिंह और अन्य सात लोगों ने करंट लगा कर रखा हुआ है. पूछने पर आठ जंगली सूअर जिसमें 5 मरे हुए और 3 को काटकर टुकड़ों में घर के कमरे में छिपाकर रखा हुआ था." जंगली सूअर को काटने के लिए चार टंगिया साथ में चापड़ हंसिया जीआई तार 100 मीटर कनेक्शन, तार खूंटी और 170 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है.

Korba Crime News कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू में मिला नर कंकाल

जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने आरोपी इतवार सिंह, गैतराम, नागेश्वर पटेल, बाबूलाल पटेल, नारायण गोड़ और लक्ष्मण धनुहार को गिरफ्तार किया है. दो फरार आरोपी चेतराम और संतोष की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.