ETV Bharat / state

रतनपुर : बिना अनुमति रतनपुर में काट दिए सैकड़ों सागौन के पेड़

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 12:08 AM IST

अज्ञात लोगों ने रातों-रात बिना अनुमति लगभग 250 से 300 सागौन के पेड़ काट दिए गए. इससे वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है.

बिना अनुमति सैकड़ों सागौन पेड़ कटे

रतनपुर/बिलासपुर: रतनपुर में अज्ञात लोगों ने बिना अनुमति सागौन के सैकड़ों पेड़ काट दिए हैं. बुधवारी पारा मोड़ से खुटाघाट बूढ़ान की ओर जाने वाली सड़क पर वन विकास निगम ने इंदिरा आवास के आस-पास सागौन का प्लांटेशन किया गया था. सुबह होते ही लोगों ने जैसे ही यह नजारे देखा तो उनके होश उड़ गए.

रतनपुर : बिना अनुमति रतनपुर में काट दिए सैकड़ों सागौन के पेड़

मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि उन्हें पता है कि किसी इकबाल ने किसी कालीचरण नाम के व्यक्ति को इन्हें बेचा है. बताया जा रहा है कि मोटरचलित आरी से रातों-रात ढाई सौ से 300 सागौन के पेड़ काट दिए गए. पूर्व में भी पास के ही जमीन में लगे सागौन के सैकड़ों पेड़ को काट दिया गया था. बिना अनुमति सैकड़ों सागौन के पेड़ काट दिए जाने से वन विभाग की भी लापरवाही देखी जा रही है.

इतनी बड़ी संख्या में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे जाने के पीछे क्या कारण है. इससे पहले भी कई बार इसी तरह चोरी छुपे बहुमूल्य सागौन के पेड़ काटे गए हैं. सागौन की लकड़ी चोरी छुपे बेच भी दी गई है, लेकिन वन विभाग के कार्रवाई न करने से वन माफिया के हौसले बुलंद हैं.

रतनपुर/बिलासपुर: रतनपुर में अज्ञात लोगों ने बिना अनुमति सागौन के सैकड़ों पेड़ काट दिए हैं. बुधवारी पारा मोड़ से खुटाघाट बूढ़ान की ओर जाने वाली सड़क पर वन विकास निगम ने इंदिरा आवास के आस-पास सागौन का प्लांटेशन किया गया था. सुबह होते ही लोगों ने जैसे ही यह नजारे देखा तो उनके होश उड़ गए.

रतनपुर : बिना अनुमति रतनपुर में काट दिए सैकड़ों सागौन के पेड़

मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि उन्हें पता है कि किसी इकबाल ने किसी कालीचरण नाम के व्यक्ति को इन्हें बेचा है. बताया जा रहा है कि मोटरचलित आरी से रातों-रात ढाई सौ से 300 सागौन के पेड़ काट दिए गए. पूर्व में भी पास के ही जमीन में लगे सागौन के सैकड़ों पेड़ को काट दिया गया था. बिना अनुमति सैकड़ों सागौन के पेड़ काट दिए जाने से वन विभाग की भी लापरवाही देखी जा रही है.

इतनी बड़ी संख्या में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे जाने के पीछे क्या कारण है. इससे पहले भी कई बार इसी तरह चोरी छुपे बहुमूल्य सागौन के पेड़ काटे गए हैं. सागौन की लकड़ी चोरी छुपे बेच भी दी गई है, लेकिन वन विभाग के कार्रवाई न करने से वन माफिया के हौसले बुलंद हैं.

Intro:बिना अनुमति रतनपुर में काट दिए गए सैकड़ों सागौन के पेड़ , वन माफिया के आगे बेबस वन विभागBody:बिना अनुमति रतनपुर में काट दिए गए सैकड़ों सागौन के पेड़ , वन माफिया के आगे बेबस वन विभाग



आधी रात को जब पूरा रतनपुर सो रहा था, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने ढाई सौ से तीन सौ सागौन के पेड़ बिना अनुमति के काट डालें। सुबह होते ही लोगों ने जैसे ही यह नजारे देखें तो उनके होश उड़ गए और पूरे रतनपुर क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फैल गई। रतनपुर बुधवारी पारा मोड़ से खुटाघाट बूढ़ान की ओर जाने वाली सड़क पर वन विकास निगम के द्वारा इंदिरा आवास के आसपास सागौन का प्लांटेशन किया गया था।
मौके पर मौजूद ग्रामीण ने केवल इतना ही बताया कि उन्हें पता है कि किसी इकबाल ने किसी कालीचरण नाम के व्यक्ति को इन्हें बेचा है। बताया जा रहा है कि मोटर चलीत आरी से रातों-रात ढाई सौ से 300 सागौन के पेड़ काट डाले गए।पूर्व मे भी इसी तरह वही पास के ही जमीन मे लगे सागौन के सैकड़ो पेड़ को काट दिया गया था इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पेड़ काटने कई लोग मौजूद रहे होंगे। बिना अनुमति सैकड़ों सागौन के पेड़ काट देंगे से वन विभाग की भी लापरवाही उजागर हो रही है।
इतनी बड़ी संख्या में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटे जाने के पीछे की हकीकत क्या है जब इस तरह की घटना क्षेत्र में हुई हो। इससे पहले भी कई मर्तबा इसी तरह चोरी छुपे बहुमूल्य सागौन के पेड़ काटे गए हैं और उसकी लकड़ी चोरी छुपे बेच भी दी गई है, लेकिन वन विभाग द्वारा कार्यवाही ना करने से ही वन माफिया के हौसले बुलंद है।

बाईट, ,,,, पुनि राम यादव, नवागांव पूर्व पंचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.