बिलासपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए न्यायधानी में भी लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. जरूरी सामान की खरीदारी के लिए इन दिनों बाजार में लोगों की भीड़ दिख रही है. आगामी 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लोगों को घर में ही रहना होगा. इस बीच बाजारों में कोरोना गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होते हुए भी देखा जा रहा है. लोग बाजार में प्रशासन की निगरानी नाम मात्र होने की बात भी कह रहे हैं.
बिलासपुर में आगामी 14 तारीख से सभी बाजार, प्रतिष्ठान,दुकानों को पूर्णतः बंद किया गया है. किराना दुकानें, फल और दूध की दुकानें भी बंद रहेगी. बैंक सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. धार्मिक स्थल,पर्यटन स्थलों को भी बंद रखा जाएगा. नवरात्रि के दौरान भी मंदिर जाने की इजाजत नहीं होगी. इस बीच सभा जुलूस, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का पूरा अपडेट
यहां मिलेगी छूट
इसके अलावा अस्पताल, मेडिकल और पेट्रोल पंप को सशर्त खोला जाएगा. लोग टीकाकरण और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में घर से बाहर निकल पाएंगे. एलपीजी वाहन,सरकारी वाहनों और एम्बुलेंस को छूट मिलेगी.