ETV Bharat / state

बिलासपुर के झुग्गी झोपड़ी को हटाने का मामला, रहवासियों ने किया विरोध - बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर के वार्ड नं 25 के आवास के मुद्दे ने एकबार फिर जोर पकड़ लिया है. Housing issue in Bilaspur रहवासी इसे लेकर लामबंद हो गए हैं. उन्होंने निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बस्ती बचाओ आंदोलन के जरिए रहवासी एकजुट होकर विस्थापन का विरोध कर रहे हैं. residents protest against nagar nigam इधर इस विरोध के बीच निगम सरकार का टेंशन बढ़ गया है. निगम की योजना इससे अधर में फंस रही है. bilaspur news update

Residents open front against corporation
बिलासपुर में आवास की समस्या
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:56 PM IST

बिलासपुर में आवास की समस्या

बिलासपुर: बिलासपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के जरिए वार्ड 25 में आईएचएसडीपी आवास का निर्माण किया जाना है. Housing issue in Bilaspur यही नहीं वार्ड के सबसे बड़े और पुराने तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है. ऐसे में तालाब के आसपास और झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकानों में रह रहे करीब 700 लोगों को निगम ने नोटिस जारी कर मकान खाली करने कहा है. residents protest against nagar nigam ऐसे में वर्षो से वहां रह रहे लोग निगम के नोटिस के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. उन्होंने बिलासपुर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. bilaspur news update


"कई पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं": रहवासियों का कहना है कि उनके पास जमीन का पट्टा है वे कई पीढ़ियों से यहां निवास कर रहे हैं. सबका यहां से रोजगार जुड़ा है. ऐसे में उनको दूसरे जगह विस्थापित किया जाता है तो इसका असर सीधे उनके भविष्य पर पड़ेगा. उनका कहना है कि "योजना के तहत उन्हें वहीं मकान बनाकर दिया जाए. निगम इसकी गारंटी ले की उन्हे वहां से दूसरे जगह विस्थापित नहीं किया जाएगा. तभी वे मकान खाली करेंगे। नहीं तो उनका विरोध जारी रहेगा. वे निगम के नोटिस और कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अंदर विभाजन की रेखा स्पष्ट दिखने लगी है: रमन सिंह

"पहले चरण में 225 रहवासियों को शिफ्ट किया जा रहा": इधर रहवासियों के लामबंद होने के बाद निगम सरकार का टेंशन बढ़ गया है. आवास निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित है. फंड आ गया है. ऐसे में रहवासी शिफ्ट नहीं होते हैं तो निगम की ये योजना अधर में रह जाएगी. हालांकि निगम सभापति अब इसके लिए रहवासियों से बात करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है, कि "विपक्ष के लोग रहवासियों के भावनाओं से खेल रहे हैं. जबकि निगम की योजना गरीबों के लिए है. रहवासियों को वहीं पर मकान बनाकर देने के लिए पहले चरण में 225 रहवासियों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके बाद आवास निर्माण के साथ उन्हें फिर से मकान अलॉट किया जाना है. इसी तरह करीब 700 परिवारों के लिए वहां आवास निर्माण का प्लान है.

बिलासपुर में आवास की समस्या

बिलासपुर: बिलासपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के जरिए वार्ड 25 में आईएचएसडीपी आवास का निर्माण किया जाना है. Housing issue in Bilaspur यही नहीं वार्ड के सबसे बड़े और पुराने तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है. ऐसे में तालाब के आसपास और झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकानों में रह रहे करीब 700 लोगों को निगम ने नोटिस जारी कर मकान खाली करने कहा है. residents protest against nagar nigam ऐसे में वर्षो से वहां रह रहे लोग निगम के नोटिस के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. उन्होंने बिलासपुर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. bilaspur news update


"कई पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं": रहवासियों का कहना है कि उनके पास जमीन का पट्टा है वे कई पीढ़ियों से यहां निवास कर रहे हैं. सबका यहां से रोजगार जुड़ा है. ऐसे में उनको दूसरे जगह विस्थापित किया जाता है तो इसका असर सीधे उनके भविष्य पर पड़ेगा. उनका कहना है कि "योजना के तहत उन्हें वहीं मकान बनाकर दिया जाए. निगम इसकी गारंटी ले की उन्हे वहां से दूसरे जगह विस्थापित नहीं किया जाएगा. तभी वे मकान खाली करेंगे। नहीं तो उनका विरोध जारी रहेगा. वे निगम के नोटिस और कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अंदर विभाजन की रेखा स्पष्ट दिखने लगी है: रमन सिंह

"पहले चरण में 225 रहवासियों को शिफ्ट किया जा रहा": इधर रहवासियों के लामबंद होने के बाद निगम सरकार का टेंशन बढ़ गया है. आवास निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित है. फंड आ गया है. ऐसे में रहवासी शिफ्ट नहीं होते हैं तो निगम की ये योजना अधर में रह जाएगी. हालांकि निगम सभापति अब इसके लिए रहवासियों से बात करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है, कि "विपक्ष के लोग रहवासियों के भावनाओं से खेल रहे हैं. जबकि निगम की योजना गरीबों के लिए है. रहवासियों को वहीं पर मकान बनाकर देने के लिए पहले चरण में 225 रहवासियों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके बाद आवास निर्माण के साथ उन्हें फिर से मकान अलॉट किया जाना है. इसी तरह करीब 700 परिवारों के लिए वहां आवास निर्माण का प्लान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.