गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले भर में होलिका का दहन मुहूर्त के अनुसार किया गया. सभी जगह लगभग कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए होलिका दहन किया गया. कोरोना के चलते धारा 144 का लोगों ने पालन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
पुलिसकर्मी थे तैनाथ
होलिका दहन के पास पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई थी. जो समय-समय पर वीडियोग्राफी करके इसकी खबर सीधे पुलिस और प्रशासन तक उपलब्ध करा रहे थे. पिछले साल जब होली थी, तब छत्तीसगढ़ में कोरोना का इतना कहर नहीं था, लेकिन इस बार कोरोना के मामले भयावह होते जा रहे हैं.
लोगों ने प्रोटोकॉल का किया पालन
कोरोना ने कई जिलों को अपनी चपेट में ले रखा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने पहले ही धारा 144 लागू कर रखी है, जिसके अनुसार एक स्थान पर 5 से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकते. ना ही ढोल-नगाड़े, डीजे की इजाजत प्रशासन ने दी है. होली जलने के पहले ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन जगहों पर पहुंच गए जहां होलिका का दहन होना था. आयोजन समिति को प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट कर दिया कि किसी भी स्थिति में 5 से अधिक लोग होलिका दहन में मौजूद नहीं रहेंगे.
प्रदेशवासी घर में रहकर होली मनाये: सीएम बघेल
कोरोना ने रंग में भंग का काम किया
इसका पालन आयोजन समिति ने भी किया. इस दौरान दूर-दूर खड़े होकर लोगों ने नियमों का पालन करते हुए होलिका दहन किया. सामान्य दिन होते तो होलिका के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद होते, जो होलिका की पूजा और परिक्रमा करते. इस बार कोरोना इस महापर्व के रंग में भी भंग का काम किया.