गौरेला पेंड्रा मरवाही : एसपी योगेश पटेल ने होली त्यौहार को लेकर जिला के पुलिस अफसरों की बैठक ली. सभी थाना प्रभारियों को मीटिंग में सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. होली त्योहार को देखते हुए थानों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है. सड़कों पर उत्पात मचाने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करने और उनकी गाड़ियां जब्त करने के भी निर्देश हैं.
अलग-अलग थाना प्रभारियों की बैठक : एसपी योगेश पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना गौरेला, पेंड्रा, मरवाही की टीम को गांवों में जाने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी गौरेला ने क्षेत्र गोरखपुर, कनहरी, तेंदुमुडा, धनौली, करंगरा, झगराखांड, कोरजा, अंधियारखोह, मेंडूका, लालपुर, गिरवर, बंधामुडा, सधवानी, रानीझांप, खोड़री, केवची में जाकर समझाइश दी है.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लिए टीम बनी : थाना पेंड्रा क्षेत्रांतर्गत गांव कुदरी, पतगवां, बचरवार, बसंतपुर, आमाडांड, कोड़गार, झाबर, पेण्ड्रा और थाना प्रभारी मरवाही ने थाना मरवाही क्षेत्रांतर्गत गांव सेमर दर्री, दानीकुंडी, बारगांव, करगीकला, अमेरा टिकरा, सिवनी, चगेरी, परासी, बरौर, लोहारी, मरवाही एवं अन्य गांव भ्रमण कर नागरिकों ग्रामीणों को शांति और सौहार्द्र पूर्वक होली मनाने की समझाइश दी.
ये भी पढ़ें- किसान नेता ने राहुल और प्रियंका को कहा बंटी बबली
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी :यातायात विभाग के द्वारा जिले में अलग- अलग जगह में वाहन चालकों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कर शराब पीकर चला रहे वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है. साथ ही राहगीरों को हेलमेट लगाकर तीन सवारी न चलने के लिए समझाइश दी जा रही है.वहीं मुख्यमार्गो पर चेकिंग पॉइंट्स लगाकर वाहन चालकों का ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट भी किया है. नगरीय क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है.