ETV Bharat / state

जोरदार बारिश से बिलासपुर हुआ तरबतर, निचले इलाकों में भरा पानी

बिलासपुर में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. बहरहाल महापौर और नगर निगम आयुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल्द पानी निकासी की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है.

heavy rains hit in bilaspur
बिलासपुर में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:16 PM IST

बिलासपुर: जिले में गुरुवार से हो रही तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है. डेढ़ घंटे की बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. शहर की निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं एक दिन की जोरदार बारिश से ही निगम प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुल गई है.

पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, एक्सचेंज रोड, लिंक रोड, विद्या नगर, तोरवा चौक, जरहाभाठा, तालापारा, व्यापार विहार सहित शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब शहर में जलभराव की स्थिति बनी है. घंटेभर की बारिश में ही शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.

पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं

दरअसल पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था और नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण ये जाम रहती हैं. बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों में आ जाता है. बहरहाल मेयर और ननि आयुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल्द पानी निकासी की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- कोरबा: तेज बारिश से उफान पर गाजर नदी, पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से बह रहा पानी


बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत बारिश

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. अधीक्षक भू-अभिलेख (बिलासपुर) से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर तहसील में 425.0 मिलीमीटर, बिल्हा में 463.3 मिलीमीटर, मस्तूरी में 392.7 मिलीमीटर, तखतपुर में 443.1 मिलीमीटर, कोटा तहसील में 536.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बिलासपुर के कई इलाके जलमग्न

प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश

बता दें कि बिलासपुर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही लोग उमस से भी परेशान हैं.

बिलासपुर: जिले में गुरुवार से हो रही तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है. डेढ़ घंटे की बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. शहर की निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं एक दिन की जोरदार बारिश से ही निगम प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुल गई है.

पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, एक्सचेंज रोड, लिंक रोड, विद्या नगर, तोरवा चौक, जरहाभाठा, तालापारा, व्यापार विहार सहित शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब शहर में जलभराव की स्थिति बनी है. घंटेभर की बारिश में ही शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.

पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं

दरअसल पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था और नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण ये जाम रहती हैं. बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों में आ जाता है. बहरहाल मेयर और ननि आयुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल्द पानी निकासी की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- कोरबा: तेज बारिश से उफान पर गाजर नदी, पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से बह रहा पानी


बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत बारिश

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. अधीक्षक भू-अभिलेख (बिलासपुर) से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर तहसील में 425.0 मिलीमीटर, बिल्हा में 463.3 मिलीमीटर, मस्तूरी में 392.7 मिलीमीटर, तखतपुर में 443.1 मिलीमीटर, कोटा तहसील में 536.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बिलासपुर के कई इलाके जलमग्न

प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश

बता दें कि बिलासपुर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही लोग उमस से भी परेशान हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.