बिलासपुर: पेंड्रा इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. बादलों और हवा के साथ झमाझम बारिश के चलते फिर एक बार इलाके में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी.
मंगलवार की सुबह से ही पेण्ड्रा इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो 16-17 फरवरी के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बदला मौसम
बसंत पंचमी के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदला है. प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में चक्रवात का असर दिखेगा. बिलासपुर के अलावा रायपुर में मंगलवार को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.