ETV Bharat / state

सरोज पांडे के खिलाफ दायर याचिका पर HC में हुई सुनवाई - गलत जानकारी देने का आरोप

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरोज पांडेय पर राज्यसभा सांसद के चुनाव के दौरान हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है.

hearing on petition filed against Saroj Pandey in highcourt
सरोज पांडेय मामले में हुई सुनवाई
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 11:51 PM IST

बिलासपुर : राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर शनिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कांग्रेस के लेखराम साहू के वकील ने कोर्ट में सरोज पांडेय के चुनाव के समय बैंक खाते की जानकारी छुपाने का मुद्दा कोर्ट में उठाया.

सरोज पांडेय मामले में HC में हुई सुनवाई

साथ ही हलफनामे में चुनाव के समय सरोज पांडे के शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की शिकायत पर भी चुनाव आयोग के कोई कार्रवाई न किए जाने की बात भी रखी गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले की अगली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से गवाहों को पेश किया जा सकता है.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सरोज पांडेय को मैदान में उतारा गया था, वहीं कांग्रेस की ओर से लेखराम साहू ने चुनाव लड़ा था. बहरहाल चुनाव के नतीजे सरोज पांडे के पक्ष में गए, लेकिन लेखराम साहू ने सरोज पांडे पर चुनाव के वक्त हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.

5 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मामले को लेकर लेखराम साहू ने हाईकोर्ट में सरोज पांडे के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग करते हुए चुनाव याचिका दायर की है. मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी. सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने की.

बिलासपुर : राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर शनिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कांग्रेस के लेखराम साहू के वकील ने कोर्ट में सरोज पांडेय के चुनाव के समय बैंक खाते की जानकारी छुपाने का मुद्दा कोर्ट में उठाया.

सरोज पांडेय मामले में HC में हुई सुनवाई

साथ ही हलफनामे में चुनाव के समय सरोज पांडे के शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की शिकायत पर भी चुनाव आयोग के कोई कार्रवाई न किए जाने की बात भी रखी गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले की अगली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से गवाहों को पेश किया जा सकता है.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सरोज पांडेय को मैदान में उतारा गया था, वहीं कांग्रेस की ओर से लेखराम साहू ने चुनाव लड़ा था. बहरहाल चुनाव के नतीजे सरोज पांडे के पक्ष में गए, लेकिन लेखराम साहू ने सरोज पांडे पर चुनाव के वक्त हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.

5 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मामले को लेकर लेखराम साहू ने हाईकोर्ट में सरोज पांडे के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग करते हुए चुनाव याचिका दायर की है. मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी. सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने की.

Last Updated : Feb 22, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.