बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. ममता शर्मा ने राज्य में लॉकडाउन तक शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग करते हुए याचिका दायर की है, जिसपर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की.
बता दें कि राज्य सरकार ने 7 अप्रैल से शराब दुकानों को खोलने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद ममता शर्मा ने हाई कोर्ट में राज्य सरकार के इस फैसले को चुनौती दी. याचिका में कहा गया है कि शराब दुकानों के खुलने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है, लिहाजा हाईकोर्ट राज्य सरकार के शराब दुकानों को खोलने के फैसले पर रोक लगाए.
14 अप्रैल तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
याचिका में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार जिन वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी है, उनमें शराब बिक्री का कहीं जिक्र नहीं है. वहीं याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य शासन ने कोर्ट को बताया कि हमने अपने आदेश में संशोधन कर शराब की दुकानों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है. सरकार के जवाब के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अब 13 अप्रैल तय कर दी है.