ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में बोली सरकार- 'सिर्फ दुर्ग में बेड की कमी, आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल अभी मुमकिन नहीं' - Advocate General Satish Chandra Verma

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) बेकाबू है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई.

Bilaspur high court
बिलासपुर हाईकोर्ट
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:12 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में शुक्रवार को दो मामलों पर सुनवाई हुई. सुनवाई में राज्य सरकार ने दुर्ग जिले के अलावा किसी भी दूसरे जिले में बेड की कमी नहीं होने की बात स्वीकार की. वहीं दूसरी सुनवाई में रेलवे ने आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल अभी करने से इंकार कर दिया. रेलवे ने कहा कि मौजूदा हालात में अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत है. ये सुविधाएं रेलवे आइसोलेशन कोच में मुहैया कराना मुमकिन नहीं हो पाएगा. लिहाजा वर्तमान समय में आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल संभव नहीं है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की.

प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में जानकारी दी कि दुर्ग जिले के अलावा किसी भी दूसरे जिले में बेड की कमी नहीं है. इसके साथ ही महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने बिलासपुर में आरटीपीसीआर जांच शुरू करने की जानकारी कोर्ट में दी.

राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप

जानिए क्या है मामला ?

बता दें कि बेड की कमी को लेकर लगातार प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. इसे देखते हुए वकील पलाश तिवारी ने हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर प्रदेशभर में मौजूद रेलवे के 100 से अधिक आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार केंद्र और रेलवे को बैठक कर फैसला लेने का आदेश जारी किया था. इसके अलावा खाली बेड की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए एक वेबसाइट तैयार करने पर भी हाईकोर्ट में चर्चा हुई. जिसमें किस जिले में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हैं. इसकी जानकारी आम लोगों को मिल पाएगी, ताकि वे इधर-उधर भटकने को मजबूर ना हो. इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों को यह तय करने का अधिकार देने पर भी सहमति जताई.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16750 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में शुक्रवार को दो मामलों पर सुनवाई हुई. सुनवाई में राज्य सरकार ने दुर्ग जिले के अलावा किसी भी दूसरे जिले में बेड की कमी नहीं होने की बात स्वीकार की. वहीं दूसरी सुनवाई में रेलवे ने आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल अभी करने से इंकार कर दिया. रेलवे ने कहा कि मौजूदा हालात में अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत है. ये सुविधाएं रेलवे आइसोलेशन कोच में मुहैया कराना मुमकिन नहीं हो पाएगा. लिहाजा वर्तमान समय में आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल संभव नहीं है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की.

प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में जानकारी दी कि दुर्ग जिले के अलावा किसी भी दूसरे जिले में बेड की कमी नहीं है. इसके साथ ही महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने बिलासपुर में आरटीपीसीआर जांच शुरू करने की जानकारी कोर्ट में दी.

राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप

जानिए क्या है मामला ?

बता दें कि बेड की कमी को लेकर लगातार प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. इसे देखते हुए वकील पलाश तिवारी ने हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर प्रदेशभर में मौजूद रेलवे के 100 से अधिक आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार केंद्र और रेलवे को बैठक कर फैसला लेने का आदेश जारी किया था. इसके अलावा खाली बेड की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए एक वेबसाइट तैयार करने पर भी हाईकोर्ट में चर्चा हुई. जिसमें किस जिले में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हैं. इसकी जानकारी आम लोगों को मिल पाएगी, ताकि वे इधर-उधर भटकने को मजबूर ना हो. इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों को यह तय करने का अधिकार देने पर भी सहमति जताई.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16750 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.