ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार - फैसला आने की उम्मीद

बिलासपुर हाइकोर्ट में सोमवार को चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई हुई. मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद चीफ़ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब आने वाले एक दो दिन के भीतर जल्द मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.

hearing-completed-in-high-court-on-chakrabhata-airport-case-in-bilaspur
हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 5:56 PM IST

बिलासपुर: चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर मुख्य याचिकाकर्ता कमल दुबे समेत अन्य लोगों ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर लंबे समय से सुनवाई चल रही थी. इस दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी

चकरभाटा से हवाई सुविधा पर लगी याचिका पुनर्जीवित, जनवरी में होगी सुनवाई

हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट एयरपोर्ट के मामले में कई जानकारियां दी. सरकार के वकील ने कहा कि उनकी तरफ से एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है. उनकी तरफ से OLS सर्वे भी कराया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट जल्द केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि OLS रिपोर्ट मिलने के दो हफ्ते के बाद निरीक्षण कराया जाएगा, जिसके दो हफ्ते बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.

नए साल से हो सकती है बिलासपुर हवाई अड्डे की शुरुआत, एयरपोर्ट मार्ग में स्थित दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट

याचिकाकर्ता अधिवक्ता संघ ने की अपील

गौरतलब है कि बतौर याचिकाकर्ता अधिवक्ता संघ की ओर से कोर्ट में अपील की गई. लाइसेंस के साथ ही केंद्र बिलासपुर से भोपाल के लिए होने वाली उड़ान को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दे. मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद चीफ़ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब आने वाले एक दो दिन के भीतर जल्द मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बिलासपुर में हवाई सेवा की शुरुआत कराने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ये मांग और भी तेज हो गई. अब 20 साल की कोशिश के बाद शहरवासियों में हवाई सेवा को लेकर नई उम्मीद जागी है.

बिलासपुर: चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर मुख्य याचिकाकर्ता कमल दुबे समेत अन्य लोगों ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर लंबे समय से सुनवाई चल रही थी. इस दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी

चकरभाटा से हवाई सुविधा पर लगी याचिका पुनर्जीवित, जनवरी में होगी सुनवाई

हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट एयरपोर्ट के मामले में कई जानकारियां दी. सरकार के वकील ने कहा कि उनकी तरफ से एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है. उनकी तरफ से OLS सर्वे भी कराया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट जल्द केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि OLS रिपोर्ट मिलने के दो हफ्ते के बाद निरीक्षण कराया जाएगा, जिसके दो हफ्ते बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.

नए साल से हो सकती है बिलासपुर हवाई अड्डे की शुरुआत, एयरपोर्ट मार्ग में स्थित दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट

याचिकाकर्ता अधिवक्ता संघ ने की अपील

गौरतलब है कि बतौर याचिकाकर्ता अधिवक्ता संघ की ओर से कोर्ट में अपील की गई. लाइसेंस के साथ ही केंद्र बिलासपुर से भोपाल के लिए होने वाली उड़ान को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दे. मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद चीफ़ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब आने वाले एक दो दिन के भीतर जल्द मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बिलासपुर में हवाई सेवा की शुरुआत कराने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ये मांग और भी तेज हो गई. अब 20 साल की कोशिश के बाद शहरवासियों में हवाई सेवा को लेकर नई उम्मीद जागी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.