बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स अस्पताल का दौरा किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मरीजों के इलाज और अव्यवस्था को लेकर जानकारी ली. सिम्स को लेकर हाईकोर्ट में चल रही याचिका पर सुनवाई के बाद हाई लेवल कमेटी भी व्यवस्था को सुधारने की कवायद में जुटी है. कोर्ट में चल रही सुनवाई की कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि जल्द ही सिस्टम को सुधार लिया जाएगा.
घोटाले करने वाले बचेंगे नहीं: सिम्स अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस किसी ने भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. महादेव सट्टा एप में सीएम का नाम आने पर कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को जो भी गलत रास्ते पर ले जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. कानून में कोई बड़ा छोटा नहीं होता है वो चाहे नेता हो या फिर अफसर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम ईडी की चार्जशीट में आने की बात कही जा रही है. बीजेपी पहले से ही भूपेश बघेल पर महादेव एप के जरिए 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप है. चुनाव के दौरान ये मुद्दा भी खूब उछला था.
'स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा छत्तीसगढ़': स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पिछले पांच सालों में पीछे चला गया. कांग्रेस की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. मंत्री ने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को शीर्ष पर ले जाना अब सरकार का काम है. प्रदेश में जल्द ही डॉक्टर और नर्सों की कमी को पूरा किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर हेल्थ सिस्टम मिले ये हमारी कोशिश होगी. जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को एक एम्स की नहीं ज्यादा एम्स की जरूरत है.