बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राजकिशोर नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ऑनलाइन भूमिपूजन किया. यह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 70 लाख की लागत से बनाई जा रही है. जिससे शहरी क्षेत्र के लोग को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.
बिलासपुर शहर के राजकिशोर नगर परिक्षेत्र में एक बड़ी आबादी निवासरत है. लंबे समय से इस इलाके के लोग उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रही थी. जिसकी नींव आज रख कर ऑनलाइन भूमिपूजन किया गया. इसके बनने से आम जनता, गरीब और मध्यम वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स में बनने वाले वायरोलॉजी लेबोरेटरी की भी आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी.
पढ़ें- गणेश चतुर्थी की धूम, CM, राज्यपाल समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं
मरीजों को मिलेगी सुविधा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी नींव रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उम्मीद जताई कि इससे बिलासपुर और आसपास के मरीजों को काफी मदद मिलेगी.
हर वर्ग को मिलेगी सुविधा
बता दें कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कई मुहिम चला रहे हैं और कई स्वास्थ्य केंद्र भी खोले गए हैं, जिससे हर वर्ग को सुविधा मिल सके.