बिलासपुर : बिलासपुर 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तृतीय वर्ग के कर्मचारी वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसकी वजह से टीकाकरण का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही इसकी गति भी धीमी पड़ गई है.
यह भी पढ़ें: वन कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू: विभाग के कामकाज बंद, जंगल अब भगवान भरोसे
हेल्थ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
छत्तसीगढ़ के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी, संघ के आह्वान पर हेल्थ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मचारियों ने वेतन विसंगति की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल कर दिया है. हड़ताली कर्मचारियों में ज्यादातर कर्मचारी टीकाकरण अभियान में तैनाती थी. जो टीका लगाने के साथ ही इसका प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे.
इन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. बिलासपुर जिले की बात करें तो यहां भी टीकाकरण में हड़ताल का प्रभाव दिखने लगा है. टीकाकरण अधिकारी एनके सेमवल से कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर बताया कि वे कर्मचारियो के हड़ताल की जानकारी पहले ही हो गई थी. पीएचसी के कर्मचारीयों को ड्यूटी पर लगाए है. हालांकि टीकाकरण तो प्रभावित हुआ है, लेकिन अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं.
बच्चों का टीकारण अभियान प्रभावित
बिलासपुर बच्चे के टीकाकरण की शुरुआती में तो बढ़चढ़ का हिस्सा लिया गया था. लेकिन होली पर्व और रविवार की छुट्टी होने की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ था. छुट्टी के बाद सोमवार को टीकाकरण में तेजी आएगी. लेकिन अब कर्मचारियों के हड़ताल ने टीकाकरण प्रभावित हो गया. जिले में 89 हजार बच्चों को टीका लगाया जाना है.
जिले में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीका लगना है. जिले में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्टॉक में 24 हजार वैक्सीन पहली खेप में स्वास्थ्य विभाग ने मुहैय्या कराया था. टीकाकरण अभियान में लगे 449 कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण प्रभावित हो गया है.