ETV Bharat / state

आपके मोहल्ले में ऐसे फेरीवाले आए तो रहें सावधान, गंवा चुके हैं लाखों रुपए - bilaspur latested news

पेंडा थाने क्षेत्र में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने को लेकर फेरी वालों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

महिलाओं के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:44 PM IST

बिलासपुर: फेरी वालों ने पेंडा थाने क्षेत्र के बसंतपुर में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने को लेकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है.
फेरी वालों ने पहले पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देने के लिए महिलाओं का विश्वास जीता और 2 दिन बाद उनके घरों में ऐसे समय पर पहुंचे जब घर में कोई भी आदमी नहीं था.

ठगों ने पहले चांदी की पुरानी बिछिया लेकर बदले में नई बिछिया दी. विश्वास जीतने के बाद महिलाओं से पायल, करधन, बिछिया, सोने के मंगलसूत्र अंगूठी ले गए. ठगों ने किताब से भी नई डिजाइन पसंद करा ली और दूसरे दिन 20 हजार नकद और सोने-चांदी के आभूषण देने का झांसा देकर फरार हो गए.

महिलाओं के साथ धोखाधड़ी


दो दिन बीत जाने के बाद जब महिलाओं को न तो आभूषण मिले और न ही रुपए, तो उन्होंने फेरी वालों की खोजबीन शुरू की दी. फेरी वालों का जब पता नहीं चला, तो महिलाओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ठगों ने उनके अलावा उनके गांव में ही दर्जनों घरों में इस तरह की ठगी की है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ठगों की खोजबीन शुरू कर दी है. साथ ही मीडिया के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि लोग इस तरह के ठगों से सावधान रहें ताकि अन्य लोग इस तरह अपनी गाढ़ी कमाई और महंगे अवसर न गवाएं.

बिलासपुर: फेरी वालों ने पेंडा थाने क्षेत्र के बसंतपुर में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने को लेकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है.
फेरी वालों ने पहले पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देने के लिए महिलाओं का विश्वास जीता और 2 दिन बाद उनके घरों में ऐसे समय पर पहुंचे जब घर में कोई भी आदमी नहीं था.

ठगों ने पहले चांदी की पुरानी बिछिया लेकर बदले में नई बिछिया दी. विश्वास जीतने के बाद महिलाओं से पायल, करधन, बिछिया, सोने के मंगलसूत्र अंगूठी ले गए. ठगों ने किताब से भी नई डिजाइन पसंद करा ली और दूसरे दिन 20 हजार नकद और सोने-चांदी के आभूषण देने का झांसा देकर फरार हो गए.

महिलाओं के साथ धोखाधड़ी


दो दिन बीत जाने के बाद जब महिलाओं को न तो आभूषण मिले और न ही रुपए, तो उन्होंने फेरी वालों की खोजबीन शुरू की दी. फेरी वालों का जब पता नहीं चला, तो महिलाओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ठगों ने उनके अलावा उनके गांव में ही दर्जनों घरों में इस तरह की ठगी की है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ठगों की खोजबीन शुरू कर दी है. साथ ही मीडिया के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि लोग इस तरह के ठगों से सावधान रहें ताकि अन्य लोग इस तरह अपनी गाढ़ी कमाई और महंगे अवसर न गवाएं.

Intro:cg_bls_04_thagi_avb_CGC10013



बिलासपुर पुराने बर्तन बदलकर नए बर्तन देने फेरी लगाने वालों ने पेंड्रा के बसंतपुर और सारथी मोहल्ले में दर्जनों घरों में ठगी कर लाखों रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो गए हैं फेरी वालों ने पहले पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देकर महिलाओं को विश्वास जीता और 2 दिन बाद उन्हीं महिलाओं से पुराने गहने के बदले नए गहने और रुपए का लालच देकर पुराने गहने लेकर चलते बने फिलहाल आधा दर्जन महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंची है जिसके बाद पुलिस कार्यवाही के साथ लोगों को जागरूक करने की अपील भी कर रहे हैं


Body:cg_bls_04_thagi_avb_CGC10013



मामला पेंडा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके बसंतपुर का है जहां ग्रामीण बस्तियों में रहने वाले गरीब भोली भाली महिलाओं को पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देने फेरी लगाने वालों ने ठगी का शिकार बना दिया है ठगों ने पहले महिलाओं को अपने विश्वास में लिया जिसके लिए पुराने बर्तन लेकर सभी घरों में नए बर्तन दिए और 2 दिन बाद उन्हीं घरों में ऐसे समय में पहुंचे जब घर में कोई भी पुरुष नहीं था फिर महिलाओं ने अपने झांसे में लेने के लिए पहले तो ठगों ने चांदी के पुरानी बिछिया लेकर बदले में नई बिछिया दी विश्वास जमने के बाद उसने पायल करधन बिछिया सोने के मंगलसूत्र अंगूठी ले लिए इन महिलाओं को ठगों ने किताब से नए डिजाइन भी पसंद करा दी और दूसरे दिन 20 हजार नगद और सोने चांदी के आभूषण देने का झांसा देकर चलते बने 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब महिलाओं को ना तो आभूषण मिले ना ही रुपए तो उन्होंने फेरी वालों की खोजबीन शुरू की जब उनको कहीं पता नहीं चला कब महिलाएं अपने साथ हगी हो जाने का एहसास हुआ जिसके बाद महिलाएं थाने पहुंचाई और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है उनका कहना है कि ठगों ने उनके अलावा उनके गांव में ही दर्जनों घरों में इस तरह की ठगी की है जो एक-दो दिन में थाने आकर शिकायत दर्ज कराएंगे पर हम लोगों को अहसास हो गया है कि फेरी वालों ने हमारे साथ ठगी कर हमें लूट लिया है ठगों ने हमारे कांसे के बर्तन और दहेज में मिले सारे आभूषण ले लिए और फरार हो गए हैं


Conclusion:cg_bls_04_thagi_avb_CGC10013



वही मामला सामने आने के बाद पुलिस ठगों की खोजबीन की बात कह रही है साथ ही मीडिया के माध्यम से यह संदेश भी देना चाहती है कि लोग इस तरह के ठगों से सावधान रहें ताकि अन्य लोग इस तरह अपनी गाढ़ी कमाई और महंगे अवसर ना गवाएं


बाइट पीड़ित महिलाओं की बाइट
बाइट रामअवतार पटेल थाना प्रभारी पेंड्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.