बिलासपुर: फेरी वालों ने पेंडा थाने क्षेत्र के बसंतपुर में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने को लेकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है.
फेरी वालों ने पहले पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देने के लिए महिलाओं का विश्वास जीता और 2 दिन बाद उनके घरों में ऐसे समय पर पहुंचे जब घर में कोई भी आदमी नहीं था.
ठगों ने पहले चांदी की पुरानी बिछिया लेकर बदले में नई बिछिया दी. विश्वास जीतने के बाद महिलाओं से पायल, करधन, बिछिया, सोने के मंगलसूत्र अंगूठी ले गए. ठगों ने किताब से भी नई डिजाइन पसंद करा ली और दूसरे दिन 20 हजार नकद और सोने-चांदी के आभूषण देने का झांसा देकर फरार हो गए.
दो दिन बीत जाने के बाद जब महिलाओं को न तो आभूषण मिले और न ही रुपए, तो उन्होंने फेरी वालों की खोजबीन शुरू की दी. फेरी वालों का जब पता नहीं चला, तो महिलाओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ठगों ने उनके अलावा उनके गांव में ही दर्जनों घरों में इस तरह की ठगी की है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ठगों की खोजबीन शुरू कर दी है. साथ ही मीडिया के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि लोग इस तरह के ठगों से सावधान रहें ताकि अन्य लोग इस तरह अपनी गाढ़ी कमाई और महंगे अवसर न गवाएं.