बिलासपुर: लॉकडाउन में बिना अनुमति के जिम सेंटर खोलने वाले संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक जिम ओपन है और युवा एक्सरसाइज के लिए पहुंच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और संचालक के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए जिम को सील कर दिया है. जिम में एक्सरसाइज कर रहे 21 लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
बिलासपुर के लिंगियाडिह में एक जिम के संचालक ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सुबह-सुबह जिम खोल दिया. जिम खुलते ही कसरत करने वाले लोग भी वहां पहुंचने लगे और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई. इसकी सूचना सरकंडा पुलिस और राजस्व विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने लिंगियाडिह वेयर हाउस रोड स्थित जिम संचालक मनोज वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई.
कसरत कर रहे 21 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस ने जिम में कसरत कर रहे 21 लोगों को पकड़कर थाने ले आई. जहां समझाइश देते हुए सभी को छोड़ दिया गया. हालांकि जिम संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिम सेंटर को सील कर दिया गया है. इसके अलावा जिम संचालक के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
बिगड़ रही कोरोना पीड़ित गर्भवती की हालत, संक्रमित डॉक्टर ने कराई सुरक्षित डिलीवरी
प्रदेश में कोरोना आंकड़े
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 13 हजार 628 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के नीचे है. रायपुर में आज 818 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश के 2 जिलों में कोरोना ने हजार का आंकड़ा पार किया है. रायगढ़ में 1 हजार 238 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जांजगीर-चांपा में 1 हजार 144 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज एक बार फिर 208 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 40 लोगों की मौत हुई है. वही बिलासपुर में 30, जांजगीर-चांपा में 20 लोगों ने जान गंवाई है.