ETV Bharat / state

मारवाही के जंगलो में फिर हाथियों ने दी दस्तक, वन अमला हुआ सक्रिय

मारवाही के चनाडोंगरी छपराटोला के जंगलों में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है. शुक्रवार को वन मंडल के अधिकारियों को हाथियों के मौजूदगी की खबर लगते ही पूरा अमला सक्रिय हो गया है.

मारवाही के जंगलो में 15 हाथियों के झुंड ने दी दस्तक
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:45 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वनमंडल में शुक्रवार को 15 से ज्यादा हाथियों के दल ने दस्तक दी है. हाथियों के मरवाही वन मंडल में पहुंचने के बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है. वहीं वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं.

ग्रामीणों को जंगल न जाने की दी हिदायत
हाथियों का झुंड चनाडोंगरी छपराटोला इलाके के पास जंगल में देखा गया है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के गांवों के लोगों को जंगल और हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दी. हाथियों के जंगल में मौजूद होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बिलासपुर: मरवाही वनमंडल में शुक्रवार को 15 से ज्यादा हाथियों के दल ने दस्तक दी है. हाथियों के मरवाही वन मंडल में पहुंचने के बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है. वहीं वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं.

ग्रामीणों को जंगल न जाने की दी हिदायत
हाथियों का झुंड चनाडोंगरी छपराटोला इलाके के पास जंगल में देखा गया है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के गांवों के लोगों को जंगल और हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दी. हाथियों के जंगल में मौजूद होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Intro:cg_bls_02_hathi_av_CGC10013


बिलासपुर मरवाही वनमंडल में आज एक बार 15 से अधिक हाथियों के दल ने दस्तक दी है हाथियों के दल के मरवाही वन मंडल में पहुचने के बाद एहतियातन वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद है और ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दे रही है तो वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर बनाए हुए है।Body:cg_bls_02_hathi_av_CGC10013

मामला मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां फिर एक बार लगभग 15 हाथियों के समूह ने चनाडोंगरी छपराटोला इलाके के पास जंगल मे मौजूद है मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है और आसपास के गांवों के लोगो को जंगल और हाथियों के नजदीक ना जाने की सलाह दे रही है वही वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के समूह पर नजर बनाए हुए हैConclusion:cg_bls_02_hathi_av_CGC10013

तो गांव के नजदीक 15 हाथियों का समूह के पहुचने की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में दहसत का माहौल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.