ETV Bharat / state

Murder in Bilaspur: दादा की गमी कार्यक्रम में पोते की हत्या, बेलगहना थाना क्षेत्र का मामला

बेलगहना थाना क्षेत्र में एक घर में गमी का माहौल था. इस दौरान एक शराबी युवक मौके पर पहुंचा.जब परिजनों ने शराब पीकर आने का विरोध किया तो शराबी युवक ने उसी घर के एक अन्य सदस्य की हत्या कर Murder in Bilaspur दी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.जिस युवक की हत्या की गई उसके दादा की मृत्यु का कार्यक्रम Grandson killed in grandfather condolence program रखा गया था.bilaspur crime news

Grandson killed in grandfather condolence program
दादा की गमी कार्यक्रम में पोते की हत्या
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:15 PM IST

बिलासपुर : बेलगहना Belgahna police station area of bilaspur में एक अजीब मामला सामने आया है.जहां एक परिवार में मौत के बाद शोक का कार्यक्रम हो रहा था.जिसमें आसपास के लोगों को बुलाया गया था. लेकिन इसी दौरान एक शराबी युवक ने मौके पर पहुंचकर घर का माहौल खराब कर दिया. कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी बेलगहना के ग्राम ढोलमौहा में रहने वाले लवन सिंह पैकरा की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग उसके घर पहुंचने लगे. इसी दौरान गांव में रहने वाला दिलेश पैकरा शराब के नशे में लवन सिंह के घर आया. तब उसकी हरकतों को देखकर लवन सिंह के पोते शिवनाथ पैकरा ने घर के अंदर आने से मना किया.जिस पर दिलेश उससे विवाद करने लग Grandson killed in grandfather condolence program गया.

विवाद के बीच में हमला : शिवनाथ पैकरा को ये नहीं पता था कि जिसे वो समझाईश दे रहा है वो उसी का काल बनकर आया है. इसके बाद दिलेश ने शिवनाथ को जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले शिवनाथ कुछ समझ पाता दिलेश ने अपने पास रखे चाकू को निकाला और शिवनाथ पर ताबड़तोड़ वार करने लगा.हमला करने के बाद मौके से दिलेश मौके से भाग गया.आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिवनाथ को सिम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी मंगवाई.लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिवनाथ की मौत हो गई.जिसके बाद मामला पुलिस तक Murder in Bilaspur पहुंचा.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में नशीली सिरप का सौदागर गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी को दबोचा : शिवनाथ की मौत के बाद परिजनों में काफी गुस्सा था. इधर पुलिस सरगर्मी से आरोपी दिलेश की तलाश कर रही थी.दिलेश के घर जाने पर पता चला कि वो फरार हो चुका है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की. पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा दिलेश ज्यादा समय तक बच नहीं पाया और पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है.वहीं घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है. गांव में दादा पोते का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.bilaspur crime news

बिलासपुर : बेलगहना Belgahna police station area of bilaspur में एक अजीब मामला सामने आया है.जहां एक परिवार में मौत के बाद शोक का कार्यक्रम हो रहा था.जिसमें आसपास के लोगों को बुलाया गया था. लेकिन इसी दौरान एक शराबी युवक ने मौके पर पहुंचकर घर का माहौल खराब कर दिया. कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी बेलगहना के ग्राम ढोलमौहा में रहने वाले लवन सिंह पैकरा की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग उसके घर पहुंचने लगे. इसी दौरान गांव में रहने वाला दिलेश पैकरा शराब के नशे में लवन सिंह के घर आया. तब उसकी हरकतों को देखकर लवन सिंह के पोते शिवनाथ पैकरा ने घर के अंदर आने से मना किया.जिस पर दिलेश उससे विवाद करने लग Grandson killed in grandfather condolence program गया.

विवाद के बीच में हमला : शिवनाथ पैकरा को ये नहीं पता था कि जिसे वो समझाईश दे रहा है वो उसी का काल बनकर आया है. इसके बाद दिलेश ने शिवनाथ को जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले शिवनाथ कुछ समझ पाता दिलेश ने अपने पास रखे चाकू को निकाला और शिवनाथ पर ताबड़तोड़ वार करने लगा.हमला करने के बाद मौके से दिलेश मौके से भाग गया.आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिवनाथ को सिम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी मंगवाई.लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिवनाथ की मौत हो गई.जिसके बाद मामला पुलिस तक Murder in Bilaspur पहुंचा.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में नशीली सिरप का सौदागर गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी को दबोचा : शिवनाथ की मौत के बाद परिजनों में काफी गुस्सा था. इधर पुलिस सरगर्मी से आरोपी दिलेश की तलाश कर रही थी.दिलेश के घर जाने पर पता चला कि वो फरार हो चुका है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की. पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा दिलेश ज्यादा समय तक बच नहीं पाया और पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है.वहीं घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है. गांव में दादा पोते का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.