बिलासपुर: शहर के वार्ड क्रमांक 12 के राशन दुकान में पीडीएस के चावल की हेराफेरी का केस सामने आया है. मामला सिरगिट्टी वार्ड नं 12 के एक राशन दुकान का है. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पहले भी की थी. लेकीन अब तक इसकी जांच नहीं की गई. कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने दोबारा कलेक्टोरेट पहुंच अधिकारियों से इस केस में जांच की मांग की है और सीएम भूपेश बघेल को शिकायत पत्र लिखा है.
दरअसल, आरोप है कि गरीबों को मिलने वाले चावल को सरकारी राशन दुकान के संचालक और कुछ अन्य लोग मिलकर चावल की हेराफेरी कर रहे हैं. आरोप है कि राशन को दूसरी बोरी में भरकर बेच दिया जाता है. इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है. लेकिन अधिकारी केवल कार्रवाई और जांच का आश्वासन देते हैं.
पढ़ें-दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
शिकायतकर्ता हितेश कुमार ने अब इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कर दी है. साथ ही सबूत के तौर पर एक सीडी भी सौंपी है. जिसमें चावल की हेराफेरी करते हुए एक वीडियो क्लिप है. इसकी जानकारी पहले भी कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली है.
अधिकारियों के काम पर सवालिया निशान
शिकायतकर्ता ने कहा की अब भी अधिकारी केवल जांच का आश्वासन दे रहे हैं. ऐसे में सरकारी राशन दुकान के संचालक और उनके सहयोगियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है.