बिलासपुर: कोल आधारित पॉवर प्लांटों में कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर पेश जनहित याचिका में सरकार ने सोमवार तक जवाब पेश करने के लिए समय मांगा है.
बता दें कि मामले की पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह के अंदर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की कब-कब जांच कराई गई? इस सम्बन्ध में शपथ पत्र के साथ रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. प्रदेश के कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ सहित अन्य जिलों में कोयला आधारित पॉवर प्लांट संचालित हो रहे हैं. यहां कोयला डस्ट और चिमनी से निकलने वाले प्रदूषण से काम करने वाले कर्मचारी बीमार हो रहे हैं. इनके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है. नियम के अनुसार सभी पॉवर प्लांट में अस्पताल की व्यवस्था होनी चाहिए. विशेषज्ञ चिकित्सक से समय-समय पर काम करने वालों की स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए.
पढ़े-छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का हुआ आगाज
हाईकोर्ट ने औधोगिक प्रदूषण को लेकर पेश सभी याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई प्रारंभ की है. न्यायमित्र ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह कोर्ट के निर्देश का सही तरीके से पालन नहीं कर रही है. मामले में केवल एमबीबीएस डॉक्टर से जांच कराकर रिपोर्ट दे रही है. किडनी, लिवर, हार्ट की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर होना चाहिए. 12 वर्ष में एक बार ही जांच की गई है.
इस मामले कि सुनवाई आज चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिविजन बेंच ने की.