ETV Bharat / state

बिलासपुर : गौठान में है अव्यवस्थाओं का अंबार

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:06 PM IST

भूपेश सरकार की योजना के तहत बने गौठान अव्यवस्थाओं की वजह से औपचारिकता मात्र बन गए है. वही जनप्रतिनिधि भी इस योजना की वजह से कर्ज में डुब रहे है.

Gothan scheme
गौठान योजना

बिलासपुर : भूपेश सरकार की योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के तहत बनाए जाने वाले गौठान महज एक औपचारिकता ही बनकर रह गए है. गौरेला के गांव में बने गौठान सरकार की इस योजना पर पलिता लगा रहे है, अधूरे बने इस गौठान में किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

गौठान योजना

गौरेला के गिरवर गांव में 3 एकड़ की जमीन में गौठान का निर्माण कराया गया. इन गौठानों में न तो चारे की व्यवस्था और न ही पानी का बंदोबस्त है. इन अव्यवस्थाओं की वजह से इस गौठानों में मवेशियों को नहीं रखा जा रहा है.

पढ़ें : महासमुंद : अनुसूचित जाति के 5 परिवारों को नहीं मिल पा रही सरकारी सुविधाएं
पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अनुसार गौठान पर गायों के लिए तमाम व्यवस्था की गई है लेकिन इनका सुचारू रुप से संचालन नहीं हो पा रहा है. वही ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गौठान का निर्माण शासन और अधिकारियों ने दबाव बनाकर कराया और उन्हें कर्जदार बना दिया है.

बिलासपुर : भूपेश सरकार की योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के तहत बनाए जाने वाले गौठान महज एक औपचारिकता ही बनकर रह गए है. गौरेला के गांव में बने गौठान सरकार की इस योजना पर पलिता लगा रहे है, अधूरे बने इस गौठान में किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

गौठान योजना

गौरेला के गिरवर गांव में 3 एकड़ की जमीन में गौठान का निर्माण कराया गया. इन गौठानों में न तो चारे की व्यवस्था और न ही पानी का बंदोबस्त है. इन अव्यवस्थाओं की वजह से इस गौठानों में मवेशियों को नहीं रखा जा रहा है.

पढ़ें : महासमुंद : अनुसूचित जाति के 5 परिवारों को नहीं मिल पा रही सरकारी सुविधाएं
पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अनुसार गौठान पर गायों के लिए तमाम व्यवस्था की गई है लेकिन इनका सुचारू रुप से संचालन नहीं हो पा रहा है. वही ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गौठान का निर्माण शासन और अधिकारियों ने दबाव बनाकर कराया और उन्हें कर्जदार बना दिया है.

Intro:cg_bls_01_gauthan_avb_CGC10013


बिलासपुर भूपेष सरकार की महत्वाकाक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजनांतर्गत क्षेत्र में बने गौठान निर्माण महज औपचारिकता बनकर रह गई है वहीं महत्वाकाक्षी योजना के बावजूद जिम्मेदार लोग गौठान निर्माण को लेकर गंभीर नजर नहीं हैं यही कारण है कि आधा अधूरा गौठान का निर्माण कर योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है।तो दूसरी ओर गौठान निर्माण कराने वाले जनप्रतिनिधि गौठान निर्माण कराने कर्जदार हो गए है।।।


Body:cg_bls_01_gauthan_avb_CGC10013


दरअसल मामला गौरेला के गिरवर गांव का है जहां लगभग 3 एकड़ भूमि पर गौठान का निर्माण कराया गया है ताकि इस गौठान पर गायों को अंदर रखतें हुये चारा के साथ ही पानी की सुविधाएं दिया जा सके और गायेां के गोबर से खाद का भी निर्माण हो सकें। बावजूद इसके गौठान में न ही चारे की व्यवस्था और न ही पानी की उचित व्यवस्था किया गया है गौठान के सफल क्रियान्वयन करने की लिये जिन हाथों में जिम्मेदारी सौपी गई वहीं जिम्मेदार लेाग अव्यव्स्था के बीच गौठान पर गायों को गौठान पर रखने की कोषिष कर रहें। लेकिन गौठान में अव्यवस्था होने के कारण गायों को गौठान में नहीं रखा जा रहा और उन्हें गौठान के बाहर ही रख शासन के महत्वांकाक्षी योजना पर औपचारिकता निभा रहें हैं वहीं गांव में मवेशी चराने वाले चरवाहा रामदास ने भी गौठान पर बरत रहीं अनियमितता को लेकर काफी नाराजगी जताई साथे ही गंभीर आरोप लगातें हुये कहा कि गौठान का सिर्फ निर्माण करा दिया गया पर गौठान पर चारा व पानी की व्यवस्था नहीं किया गया। व्यवस्था न होने से गायेां को गौठान पर रखने से किसान इंकार कर करतें हैं जिसके कारण महज औपचारिकता पूरी कर गायों को जंगल की ओर ले जाना पडता हैं हालांकि पंचायत के जनप्रतिनिधियो के अनुसार गौठान पर गायों के लिए तमाम पर की व्यवस्था की गई पर इसका सुचारू रूप से संचालन करने पर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। वहीं बीजेपी के नेता भी गौठान को सरकार की महत्वाकांक्षी येाजना तो बता रहें हैं परंतु जिम्मेदार लोगों पर गौठान के क्रियान्यन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है


Conclusion:cg_bls_01_gauthan_avb_CGC10013


वहीं अव्यवस्था होने के कारण किसानो के द्वारा गौठान पर गायों को नही भेजा जा रहा है।वही ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की माने तो गौठान निर्माण शासन और अधिकारियों ने दबाव बनाकर निर्माण कराया और उन्हें कर्जदार बना दिया जिसके चलते गांव के जनप्रतिनिधि भी परेशान है।।।


बाईट 1 - रामदास , चरवाहा
बाईट 2 - पुलस्त कुमार राठौर, पंचायत प्रतिनिधि
बाईट 3 - बृजलाल राठौर , स्थानीय नेता


Last Updated : Nov 28, 2019, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.