बिलासपुर : भूपेश सरकार की योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के तहत बनाए जाने वाले गौठान महज एक औपचारिकता ही बनकर रह गए है. गौरेला के गांव में बने गौठान सरकार की इस योजना पर पलिता लगा रहे है, अधूरे बने इस गौठान में किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
गौरेला के गिरवर गांव में 3 एकड़ की जमीन में गौठान का निर्माण कराया गया. इन गौठानों में न तो चारे की व्यवस्था और न ही पानी का बंदोबस्त है. इन अव्यवस्थाओं की वजह से इस गौठानों में मवेशियों को नहीं रखा जा रहा है.
पढ़ें : महासमुंद : अनुसूचित जाति के 5 परिवारों को नहीं मिल पा रही सरकारी सुविधाएं
पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अनुसार गौठान पर गायों के लिए तमाम व्यवस्था की गई है लेकिन इनका सुचारू रुप से संचालन नहीं हो पा रहा है. वही ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गौठान का निर्माण शासन और अधिकारियों ने दबाव बनाकर कराया और उन्हें कर्जदार बना दिया है.