गौरेला पेंड्रा मरवाही: शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब एक्शन में आ गई है. बुधवार को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक युवक को 15 हजार रुपये का चालान काट दिया है.
आरोप है कि युवक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने चालान काटते हुए आरोपी शख्स को कोर्ट भेज दिया है. जिले में इन दिनों यातायात पुलिस लगातार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए लोगों को समझा रही है. पुलिस लोगों से अपील भी कर रही है. इसके बाद भी नियमों की अनदेखी का केस सामने आ रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
विवेक ओबेरॉय को पत्नी संग वीडियो शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान
शराब पीकर चला रहा था बाइक
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के मुंडा गांव में रहने वाले शंकर राठौर शराब के नशे में छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा आ रहा था. रास्ते में छत्तीसगढ़ की यातयात पुलिस चेकिंग अभियान चला रखी थी. यातायात पुलिस ने शंकर राठौर को रोकते हुए बाइक के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा. जिसपर उसने बाइक के पेपर तो दिखाये लेकिन उसके पार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसी बीच पता चला कि शंकर राठोर ने शराब भी पी रखी है.
15 हजार रुपये का कटा चालान
पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने और ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 15 हजार रुपये का चालान काट दिया. पुलिस ने आरोपी के बाइक को भी जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए केस को कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है.